
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर तो दिया जा रहा है, लेकिन साथ में रेलवे ऐसे दानदाताओं को भी तलाश रहा है, जो इस काम में उसकी मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि छोटे से लेकर बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए भी दानदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। जबलपुर को भी एक दानदाता मिल गया है, जिसकी मदद से वह रेलवे स्टेशन तक यात्रियों का समय की सही जानकारी देगा। इसके लिए स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर तकरीबन 300 से ज्यादा दीवार घड़ी लगाएगा। एक निजी सीमेंट कंपनी इसमें मदद करेगी।
क्या है योजना
दरअसल, रेलवे के पास बजट की कमी को देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। इसके लिए नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों की सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने की योजना है। इस कड़ी में जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के सर्कुलेशन एरिया में गार्डन बनाया गया था। इसके बाद से कई और कंपनियों से संपर्क कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने का काम कर रहा है।
विज्ञापन के साथ मदद भी
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई जा रहीं 300 दीवार घड़ी की कंपनी का नाम दर्ज नहीं होगा, बल्कि इसे देने वाली निजी सीमेंट कंपनी का नाम होगा, ताकि यात्रियों को समय बताने के साथ यह घड़ियां कंपनी का विज्ञापन भी कर सकें। इस तरह अब स्टेशन पर कुर्सियां, पानी के आरओ, व्हीलचेयर, बैटरी कार से लेकर अन्य सुविधाओं का इजाफा किया जा रहा है।
.........
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का इजाफा करने के लिए यदि कोई व्यक्ति, संस्था, कंपनी मदद कर सकता है तो उसका स्वागत है। जल्द ही स्टेशन पर यात्रियों को समय की सही जानकारी देने बड़ी संख्या में दीवार घड़ी लगाई जा रही हैं।
-मनोज गुप्ता, सीनियर डीसीएम, कोचिंग जबलपुर रेल मंडल