जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। खजरी खिरिया बायपास में करीब डेढ़ एकड़ के कृषि फार्म में नकली खाद व कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री के संचालकों और पांच मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। खजरी खिरिया बायपास पर स्थित फैक्ट्री में नकली खाद बनाकर बेचने की सूचना पर सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्घार्थ बहुगुणा के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की गई थी।
माढ़ोताल टीआइ रीना पांडे ने बताया कि अमर कृषि फार्म हाउस में लगभग छह हजार वर्ग फीट में निर्मित गोदाम में हजारों बोरियों में पिसा हुआ कोयला, पिसा हुआ नमक, मार्बल पाउडर, अलग-अलग साइज के डिब्बे, राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कीटनाशक दवाईयों के रैपर, प्रिंटिड बोरियां पैक करने की मशीन, इलेक्ट्रानिक तराजू आदि लगभग दो करोड़ का सामान जब्त किया गया है। वहीं गोदाम के अंदर काम कर रहे पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने अपना नाम बेलखाडू कटंगी निवासी राजा ठाकुर (25), खैरी बेलखाडू निवासी अमर ठाकुर (22), हरदुआ बेलखाडू निवासी नरेश सिंह (27), राकेश ठाकुर और कटंगी रामबाग निवासी दिनेश सिंह (24) बताया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि नकली कीटनाशक दवाईयां बनाने के लिए फुटकर सामान, नमक, मार्बल पाउडर, मार्बल के कण, कोयला, कलर तथा पेकिंग थैली, बाटल आदि सामान मयंक खत्री निवासी बीटी तिराहा देता था। मयंक उनको एक दिन के 500 रुपये मजदूरी देता था। आरोपित मयंक खत्री (32) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि नकली उर्वरक और नकली कीटनाशक दवा का निर्माण कराकर मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था। वहीं चेरीताल में छोटे भाई महेश खत्री की महेश कृषि केन्द्र दुकान से भी फुटकर बेचता था। आरोपित महेश को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों से पूछा जा रहा है कि वह माल कहां से लाते थे और किन दुकानों में सप्लाई करते थे। उन सभी दुकान संचालकों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है।