Jabalpur News : एक लाइन से ट्रेनें निकली, दूसरी लाइन बंद कर किया केबल ब्रिज का काम, यात्री हुए परेशान
कार्य के दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर भी पेयजल का इंतजाम नहीं था।
Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 06:50:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jun 2024 06:50:10 AM (IST)
सांकेतिक चित्रHighLights
- मदनमहल रेलवे स्टेशन पर लिया गया ब्लाॅक
- अभी सात और ब्लाॅक लेकर किया जाएगा काम
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मदनमहल स्टेशन के ऊपर से निकल रहे केबल ब्रिज का काम बुधवार को किया गया। इसके लिए रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को लगभग चार घंटे का ब्लाॅक दिया। इस दौरान दो ट्रेनों को श्रीधाम और गढ़ा स्टेशन पर रोका गया।
दरअसल दमोहनाका से मदनमहल तक बनाए जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान मदनमहल स्टेशन पर तैयार किए जा रहे स्टे ब्रिज निर्माण के दौरान पांच घंटे रेलवे में ब्लाॅक रहा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रही। यह ब्लाॅक डाउन ट्रैक पर लिया गया था हालांकि अप ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन पूर्व की तरह जारी रहा।
डाउन ट्रैक को सुबह करीब पौने 9 बजे से बंद कर दिया गया था जो दोपहर 1 बजे तक बंद रहा। इस दौरान स्टेशन आने वाली कटनी- इटारसी मेमू ट्रेन को श्रीधाम स्टेशन पर रोक दिया गया था । वहीं जबलपुर अधारताल कमलापति एक्सप्रेस को भी देरी से रवाना किया गया, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। नैनपुर -जबलपुर, जबलपुर-नैनपुर ट्रेन को भी सुबह मदनमहल स्टेशन न लाकर इसे गढ़ा गुड् शेड में रोक दिया गया था।
इन स्टेशनों में गर्मी के दौरान ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं थी, जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं वापस आने के लिए उन्हें सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि टिकिट लेने के दौरान उन्हें नहीं बताया गया, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा।