जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने एक अक्टूबर से यात्री ट्रेनों का समय बदल दिया है। इस बदलाव से ट्रेनों के रवाना होने, पहुंचने के समय में दो मिनट से लेकर 30 मिनट तक का अंतर आया है। इसका असर जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी हुआ है। यहां से रवाना होने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। रेलवे के सामने परेशानी यह है कि ट्रेन के समय में किए गए बदलाव की जानकारी यात्री तक कैसे पहुंचाएं। वह एसएमएस से लेकर रेलवे एप एनटीएस, हेल्पलाइन नंबर 138 और स्टेशन के पूछताछ काउंटर की मदद ले रहा है, बावजूद इसके अभी भी कई यात्रियों को ट्रेन के समय में किए बदलाव की जानकारी पहुंच नहीं पा रही।
इसलिए नहीं मिल पा रही जानकारी : जानकारी के मुताबिक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों में समय में बदलाव होने के बाद दो से तीन दिनों में अब तक लगभग दस हजार यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर जानकारी दी है। अब परेशानी यह है कि रिजर्वेशन के दौरान जिन यात्रियों ने अपने परिचित, रिश्तेदार और एजेंट का नंबर डाला है तो यह एसएमएस उनके पास जा रहे हैं, जिससे उन्हें उनकी ट्रेन के समय में हुए बदलाव की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
एक लाख से ज्यादा यात्रियों को भेजना है एसएमएस : जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। उनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को जबलपुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम से बल्क एसएमएस के जरिए जानकारी दी जा रही है। ट्रेन में चार माह पूर्व रिजर्वेशन की सुविधा है और दशहरा, दीवाली व छठ पूजा को देखते हुए हजारों यात्रियों ने पहले से ही ट्रेन में रिजर्वेशन करा रखा है। इस वजह से जबलपुर मंडल के पास एक लाख से ज्यादा यात्रियों के मोबाइल नंबर आ गए हैं, जिन पर एसएमएस करना चुनौती का काम है।
इन ट्रेनों का बदला समय ट्रेन स्टेशन नया समय
1. ट्रेन 01271 इटारसी-भोपाल स्पेशल- मदनमहल 20:38 बजे आएगी
जबलपुर 21:00 बजे आएगी
2. ट्रेन 01449 कटरा स्पेशल ट्रेन- जबलपुर 06:00 बजे रवाना
3. ट्रेन 01463 सोमनाथ-जबलपुर मदनमहल 12:58 बजे आएगी
4. ट्रेन 01465 सोमनाथ-जबलपुर जबलपुर 16:00 बजे आएगी
5. ट्रेन 01706 रीवा-जबलपुर शटल जबलपुर 20:30 बजे आएगी
6. ट्रेन 01753 इतवारी-रीवा स्पेशल जबलपुर 03:55 बजे आएगी
7. ट्रेन 02051 हबीबगंज-अधारताल जबलपुर 10:20 बजे आएगी
अधारताल 10:50 बजे आएगी
8. ट्रेन 02052 जबलपुर-हबीबगंज मदनमहल 15:56 बजे आएगी
9. ट्रेन 02061 हबीबगंज-जबलपुर मदनमहल 12:33 बजे पहुंचेगी
10. ट्रेन 02139 यशवंतपुर-जबलपुर मदनमहल 22:48 बजे आएगी
11. ट्रेन 02140 जबलपुर-यशवंतपुर मदनमहल 06:50 बजे आएगी
12. ट्रेन 02160 जबलपुर-नागपुर मदनमहल 21:26 बजे आएगी
13. ट्रेन 02173 निजामुद्दीन-जबलपुर मदनमहल 07:48 बजे आएगी
जबलपुर 08:20 बजे आएगी
14. ट्रेन 02174 जबलपुर-निजामुद्दीन मदनमहल 17:50 बजे आएगी
15 ट्रेन 02182 निजामुद्दीन-जबलपुर जबलपुर 07:25 बजे आएगी
16.ट्रेन 02291 इंदौर-जबलपुर जबलपुर 05:40 बजे आएगी
17. ट्रेन 02292 जबलपुर-इंदौर मदनमहल 23:36 बजे आएगी