जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। यदि आप इस समय ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा रूक जाएं। ट्रेन में सफर करने वालों के हालात इन दिनों इतने खराब हो चुके हैं कि यात्रियों को कोच की बाथरूम से लेकर गैलरी यहां तक की सीट पर चादर बांधकर बैठना पड़ रहा है। इधर कई ट्रेनों में इन दिनों स्लीपर कोच की वेटिंग 570 से ऊपर जा चुकी है। वहीं जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच में वेटिंग टिकट देने भी बंद कर दी गई है। सबसे ज्यादा बुरे हालात मुंबई से जबलपुर और यूपी-बिहार से जबलपुर आने वाली ट्रेनों के हैं। इन दिनों मुंबई से किसी यात्री को जबलपुर आना है तो ट्रेन में कंफर्म टिकट लेने के लिए एक माह रूकना होगा।
इधर रेलवे ने पहले से कोयला ले जा रहीं मालगाडि़यों को चलाने का हवाला देकर यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है। कई ट्रेनों में खानापूर्ति के लिए अतिरिक्त कोच लगाएं हैं, लेकिन उसने राहत नहीं मिली। वहीं अभी तक रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन या बड़ी संख्या में अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है।
तत्काल कोटे में दलालों की सेंध
रेलवे ने यात्री को कंफर्म टिकट लेने के लिए तत्काल और प्रीमियम कोटा लागू किया, लेकिन इन दिनों यह भी काम नहीं आ रहा। इन दिनों तत्काल कोटे की सीटों पर टिकट दलालों ने सेंध लगा दी है। इस वजह से आम यात्री को ज्यादा पैसा देने के बाद भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही। जबलपुर मंडल में ही जबलपुर, मदनमहल, गोटेगांव, करेली, पिपरिया, सिहोरा, कटनी, सागर, दमोह, रीवा और सतना में तत्काल टिकट काउंटर पर दलालों की कतार लगी है, लेकिन अभी तक इन्हें पकड़ने के लिए आरपीएफ ने कार्रवाई नहीं की है। जबलपुर के आरक्षण केंद्र में सुबह से ही दलालों की कतार लग रही है।
एक बच्ची की जा चुकी है जान
रेलवे ने कंफर्म सीट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चलने की परमिशन दी है, लेकिन मौजूदा भीड़ देखकर यह लग नहीं रहा। जनरल, स्लीपर कोच ही नहीं, थर्ड एसी कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है। सबसे ज्यादा बुरे हाल स्लीपर और जनरल कोच में हैं। यहां पर हालात इतने बुरे हैं कि कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है। यात्री को जहां जगह मिल रही, वह वेटिंग या फिर बिना टिकट लेकर सफर कर रहे हैं। इस दौरान बच्चे, बुजुगों का सफर के दौरान भीड़ और गर्मी में दम घुट रहा है। हाल ही में जबलपुर स्टेशन पर छह माह की बच्ची की मौत भी ट्रेन में दम घुटने से हुई।
वेटिंग से और बुरा हाल
ट्रेन 12141 पटलीपुत्र, स्लीपर में वेटिंग भी नहीं, थर्ड एसी 222
ट्रेन 13202 एलटीटी-पटना, स्लीपर 572, थर्ड एसी 196
ट्रेन 15645 एलटीटी-गुवाहाटी, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी में वेटिंग तक नहीं
ट्रेन 12187 गरीब रथ- थर्ड एसी Digital launch started at Jabalpur railway stationमें 81 वेटिंग
ट्रेन 13201- पटना एक्सप्रेस स्लीपर में 80, थर्ड एसी में 20 वेटिंग
ट्रेन 22178 महानगरी स्लीपर 66, थर्ड एसी 15
लेट
ट्रेन 19046 ताप्ती गंगा- तीन घंटे लेट
ट्रेन 12791 दानापुर- डेढ़ घंटे लेट
ट्रेन 01040 पुणे स्पेशल- एक घंटे लेट
ट्रेन 22178 महानगरी- 40 मिनट लेट
ट्रेन 11706 रीवा-जबलपुर- 55 मिनट लेट