
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को रेलवे फिर चलाने जा रहा है। 14 अगस्त से ट्रेन 11651/52 नियमित समय पर फिर चलेगी। यह ट्रेन लगभग 14 माह से बंद है। इस वजह से ट्रेन में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर करने में दिक्कत आ रही है। रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद जबलपुर रेल मंडल अपनी बंद ट्रेनों को फिर शुरू कर रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि कोविड के चलते सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को मई 2021 से बंद किया गया था, जिसे अब फिर से चलाया जाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय और रूट से होकर चलेगी।
दोपहर सवा तीन बजे होगी रवाना
सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन 14 अगस्त से जबलपुर से प्रतिदिन दोपहर 15.15 बजे प्रारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, एनके जे, खन्नाा बंजारी, महरोई, विजय सोता, ब्योहारी, मरवास ग्राम, निवास रोड, सरई ग्राम, बरगावां होते हुए रात 10.50 पर सिंगरौली पहुंचेगी। वहीं 15 अगस्त से ट्रेन सिंगरौली स्टेशन से सुबह 4.40 पर रवाना होगी और सुबह11.30 बजे जबलपुर आएगी।
7 घंटे 35 मिनट का है सफर
जबलपुर से सिंगरौली के बीच का लगभग 351 किलोमीटर का सफ़र है, जिस सिंगरौली इंटरसिटी 7.35 घंटे में तय करती है।इस ट्रेन में 21 कोच के रैक लगे हैं, जिसमें एक कोच वातानुकूलित कुर्सीयान और 8 कोच साधारण कुर्सीयान हैं। वहीं अनारक्षित श्रेणी के कोच हैं। इसके अलावा दो पार्सल कोच भी लगाए गए हैं।
ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से ट्रेन रद
कटनी और सिंगरौली रेल खंड में ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से कटनी से बरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 06623-24 को 10 से 13 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है। अहमदाबाद से कोलकत्ता के बीच चलने वाली ट्रेन 19413, कोलकत्ता से मदार जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 19607 और भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी 13026 का मार्ग भी 10 अगस्त को परिवर्तित किया गया है।