जबलपुर : विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो की मौत, 10 लोग घायल
विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कजरवारा के आगे देवी विसर्जन के लिए जा रहा एक ट्रक बिजली के तार के संपर्क में आ गया। ट्रक पर सवार लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
Publish Date: Sun, 05 Oct 2025 11:22:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Oct 2025 01:27:30 AM (IST)
विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो की मौत, 10 लोग घायल नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। बाजार थाना क्षेत्र में रविवार की रात देवी प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान दर्दनाक दुर्घटना हुई। श्रद्धालु देवी प्रतिमा को ट्रक से विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। प्रतिमा के ऊपर लगाए गए छत्र से रास्ते में 11 kV की विद्युत लाइन टकरा गई। इससे करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई और 10 व्यक्ति घायल हो गए। मृतकों में अखिलेश विश्वकर्मा (30) और निखिल पटेल (45) शामिल हैं।
जानें पूरा मामला
ग्राम भीटा में स्थापित दो देवी प्रतिमाओं को ग्रामीण रविवार की रात को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे. दोनों प्रतिमा अलग-अलग चार पहिया वाहन में रखी गई थी. जिसमें एक वाहन में महाकाली की प्रतिमा के ऊपर छत्र लगाया गया था. जिसे वाहन के साथ एक लोहे के पाइप से बांधा गया था. प्रतिमा चल समारोह जब ग्राम भीटा को पार कर रहा था, तभी पाइप वहां पर सड़क के ऊपर से गुजर रहे 11 केवीए के विद्युत तार के संपर्क में आ गया. चल समारोह के दौरान देवी प्रतिमा वाले वाहन के आगे कुछ लोग सड़क पर पानी डाल रहे थे. जिसके कारण ट्रक से होते हुए करंट गीली जमीन तक फैल गया. कई लोग करंट की चपेट में आ गए.
नाचते गाते श्रद्धालु अचानक गिरने लगे
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि चल समारोह में श्रद्धालु देवी गीतों पर झूम रहे थे. तभी विद्युत तार से छात्र टकराने पर तेज आवाज के साथ चिंगारी उठी. वाहन में ऊपर बैठे अखिलेश और निखिल करंट के तेज झटके से झुलस गए. नृत्य कर रहे कुछ श्रद्धालु अचानक झटका के साथ गिर पड़े. जिससे बाकी लोग घबराकर भागने लगे. कुछ देर बाद लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे.