नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: क्षेत्र में मानसून के आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन कुछ इलाकों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित होता नजर आ रहा है। क्षेत्र में हो रही बारिश से नदी-नालें उफान पर हैं। कई इलाकों में सड़कों पर जल भराव की समस्या भी सामने आ रही है।
डिंडौरी जिले के तहसील मुख्यालय शहपुरा में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तीन घंटे जोरदार बारिश हुई है। 75 मिमी बारिश ने तहसील मुख्यालय के लोगों को बेहाल कर दिया। बसाहट क्षेत्र और मुख्य मार्ग में दो फीट तक पानी भर गया। कच्चे घरों में रह रहे कई लोगों को जागकर रात बितानी पड़ी । इस दौरान 75 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में सोमवार देर रात से प्रारंभ हुई बारिश मंगलवार को जारी रही। राजेंद्रग्राम की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया। दो दिनों की झमाझम बारिश से किरगी, बसनिहा सहित आसपास के निचले इलाके में जलभराव हो गया।
यह भी पढ़ें: Digi Yatra: भोपाल एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी डिजी यात्रा की सुविधा, चेहरा दिखाते ही यात्रियों को मिलेगी एंट्री
बालाघाट में मंगलवार शाम अचानक काले बादल जमकर बरसे। शाम करीब छह बजे अचानक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बाजार क्षेत्र में कई जगह नालियां उफान पर आ गईं। तेज बारिश का असर वारासिवनी, कटंगी, बैहर, बिरसा, लालबर्रा सहित अन्य विकासखंड व ग्रामीण अंचलों में भी देखने मिला।
यह भी पढ़ें: Kanha Tiger Reserve: शरीर की बनावट और व्यवहार से बाघों को मिले टेढ़ी पूंछ, शर्मीली और बिजली जैसे नाम
कटनी जिले में रात भर चली बारिश के बाद पहाड़ों से बहकर नदी-नालों में पहुंचे पानी से जलस्तर उफान पर आ गया। उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग बंद हो गया। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में 24 घंटे में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।
उमरियापान से ढीमरखेड़ा के बीच बेलकुंड नदी उफान पर आ गई और सुबह आठ बजे गर्राघाट में पुल के ऊपर तक पानी आ गया। उमरियापान से ढीमरखेड़ा, विलायतकला का संपर्क टूट गया। वहीं उमरिया जिले में बीते 24 घंटे में 36.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है।