
Smart City Award Contest 2022: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 में जबलपुर का दबदबा कायम रहा। शुक्रवार को नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड की घोषणा की गई। जिसमें जबलपुर स्मार्ट सिटी को इंक्युवेंशन सेंटर और जन समस्याओं के निराकरण के लिए 311 एप के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जबलपुर दो अवार्ड मिले है।
इकोनामी कैटेगरी में जबलपुर इंक्युवेंशन सेंटर के तहत स्टार्टअप की दिशा में बेहतर कार्य करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयायों के चलते जबलपुर ने देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं 311 एप के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण व घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराने पर तीसरा स्थान मिला है। संयुक्त सचिव एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार कुणाल द्वारा अवार्ड के परिणाम घोषित की गई थी। इसमें 100 देशों ने हिस्सा लिया था। विजेता शहरों को 27 अगस्त को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
विदित हो कि अवार्ड की घोषण के पूर्व प्रोजेक्ट के नोडल आफिसर सहायक आयुक्त संभव अयाची व प्रोजेक्ट आफिसर गजेंद्र सिंह द्वारा जूरी के समक्ष प्रजेंटेशन दिया था। मूल्यांकन के उपरांत 100 स्मार्ट सिटी में से जबलपुर को यह पुरस्कार प्राप्त हुए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्र प्रताप गोहल ने शहर के नागरिकों को बधाई दी एवं इसका श्रेय नगरवासियों को देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जबलपुर ने यह सफलता अर्जित की है।
इकोनामी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिए प्रथम स्थान मिला है। स्मार्ट सिटी द्वारा वर्ष 2019 में इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई थी। पिछले चार सालों में सेंटर के माध्यम से स्मार्ट सिटी ने 350 स्टार्टअप तैयार किए। करीब एक हजार स्टार्टअप को रोजगार दिलाया। इन सफल प्रयासों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपये का सीड फंड भी दिया गया है। जिसमें 40 से 50 लाख रुपये करीब सात स्टार्टअप को दिए हैं ताकि वे रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर सके। सेंटर द्वारा उत्कृष्ट उद्यमियों को उद्यमिता की भावना के लिए एक उपयुक्त माहौल, मेंटरशिप और संसाधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि युवा अपने नवाचारी विचारों को सफल व्यवसायों में बदल सकें। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करके और नवाचार को बढ़ावा देने में सेंटर महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हो रहा है।
इसी तरह गवर्नेंस थीम में जबलपुर स्मार्ट सिटी को इम्प्लीमेंटेशन आफ 311 एप्लीकेशन के लिए तृतीय स्थान मिला है। विदित हो कि 311 एप स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया गया था जबकि संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से नागरिक सफाई, बिजली, पानी जैसी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिनका निराकरण समय सीमा में किया जाता है। इसके अलावा एप के माध्यम से नल कनेक्शन, शव वाहन लेने, संपत्तिकर, जल शुल्क जमा करने सहित अन्य ासुविधाएं घर बैठे मुहैया कराई जा रही है। नगर सरकार के साथ नागरिकों के बीच के संवाद को क्रांतिकारी तरीके से बदल दिया है। यह ऐप नागरिकों के लिए मुद्दों की रिपोर्ट करने, जानकारी खोजने, शिकायत दर्ज करने और फीडबैक प्रदान करने के लिए एक-स्थान एक समाधान के रूप में कार्य कर रहा है।