मैहर में आज से रुकेंगी 20 और ट्रेन
चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहा है। इन 9 दिनों में मैहर में माता के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं का हुजूम उमड़ता है, इसको देखते हुए रेलवे ने 20 अतिरिक्त ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को आते और जाते समय 2 मिनट के लिए रोका जाएगा। ये ट्रेनें 6 से 19 अप्रैल के बीच यहां रुकेंगी। इन ट्रेनों को मैहर में रोका
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 06 Apr 2019 01:17:59 AM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Apr 2019 01:17:59 AM (IST)
जबलपुर। चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहा है। इन 9 दिनों में मैहर में माता के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं का हुजूम उमड़ता है, इसको देखते हुए रेलवे ने 20 अतिरिक्त ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को आते और जाते समय 2 मिनट के लिए रोका जाएगा। ये ट्रेनें 6 से 19 अप्रैल के बीच यहां रुकेंगी।
इन ट्रेनों को मैहर में रोका जाएगा
इनमें मुख्यतः कोल्हापुर एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-छपरा, एलटीटी-फैजाबाद, एलटीटी-वाराणसी, चेन्नई-छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, एलटीटी-रक्सौल, एलटीटी-रांची, पुणे-मंडुआडीह, बांद्रा-पटना, एलटीटी-गुवाहाटी आदि ट्रेनें हैं। जबलपुर से मैहर की ओर जाने और आने वाली जिन ट्रेनों को मैहर में रोका जा रहा है, उसमें 9 ट्रेन साप्ताहिक हैं। वहीं 5 ट्रेन सप्ताह में 2 दिन यहां रुकेंगी।