जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर से चलने और यहां से निकलने वाली साधारण ट्रेनों में आरक्षित सीट लेने के लिए यात्री परेशान हैं, लेकिन वहीं स्पेशल ट्रेनों में सीट खाली हैं, पर यात्री इनमें सफर ही नहीं करना चाहते। इसकी वजह इन ट्रेनों का ज्यादा किराया और सुस्त रफ्तार है। रेलवे ने ऐसी स्पेशल ट्रेनों की समीक्षा शुरू कर इनमें सफर करने वाले यात्रियों की गिरती शुरू कर दी है। रेलवे के लिए सफेद हाथी बन चुकीं इन ट्रेनों में यात्रियों की गणना न सिर्फ इनमें होने वाले रिजर्वेशन के माध्यम से की जा रही है बल्कि जनरल से लेकर बिना टिकट सफर करने वालों को भी इस गिरती में रखा गया है।
खजुराहो को 10 फीसदी भी यात्री नहीं
जबलपुर से खजुराहो के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का बाकी स्पेशल ट्रेनों से ज्यादा बुरा हाल है। ट्रेन में स्लीपर से लेकर एसी तक की तकरीबन 8 सौ से ज्यादा सीटें हैं, लेकिन सभी कोच मिलकर भी 10 फीसदी यात्री ट्रेन को नहीं मिल रहे। संभवता इसे ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा। ऐसा ही हाल जबलपुर-संतरागाछी हमसफर, अटारी और जम्मूतवी का है। वहीं जबलपुर से मुम्बई, बनारस, पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का भी यही हाल है।
150 निजी ट्रेनों को चलाने की तैयारी
दरअसल रेलवे ने तेजस के बाद अब देश में 150 निजी ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए ऐसी ट्रेनों को चुना जा रहा है, जो रेलवे के लिए सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन हैं। जबलपुर की ट्रेनों की समीक्षा के बाद घाटे की ट्रेनों की रिपोर्ट बोर्ड को जाएगी, जिसके बाद संभवतः इन ट्रेनों को 150 निजी ट्रेनों में भी शामिल करने की योजना है।
ऐसे होगी यात्रियों की गिरती
- रिजर्वेशन के माध्यम से
- जनरल टिकट के जरिए
- टिकट चैकिंग के माध्यम से
- ट्रेनों में कैमरे से रिकॉडिंग करके
- कोच में औचक निरीक्षण करके
जबलपुर से जाने वाली स्पेशल ट्रेन का हाल
1. जबलपुर-खजुराहो स्पेशल 04189- इस ट्रेन में स्लीपर की 625 सीट खाली । इसके अलावा 9,10,14,16 और 17 जनवरी को जबलपुर से जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की सभी सीधे खाली हैं।
2. जबलपुर-बांद्रा स्पेशल 01706- सप्ताह में एक दिन चलने वाली जबलपुर की इस स्पेशल ट्रेन में 9, 16,23,30 जनवरी ही नहीं बल्कि 13 फरवरी तक सीटें खाली हैं।
3. जबलपुर-एलटीटी सुविधा ट्रेन 82355 - इस ट्रेन में 9 से 27 जनवरी तक सीटें खाली हैं, जबकि इस रूट पर जाने वाली बाकी ट्रेनों की हालात यह है कि उनकी वेटिंग 100 के ऊपर पहुंच गई है।
4. जबलपुर-इलाहाबाद सुविधा ट्रेन 82356- इस ट्रेन में जबलपुर से इलाहाबाद जाने के लिए 11 से 25 जनवरी तक स्लीपर से एसी कोच तक की सीटें खाली हैं।