Health Tips : जानें क्या है मस्कुलोस्केलेटल (एमएसके) अल्ट्रासाउंड
Health Tips : मेडिकल कालेज अस्पताल के रेडियोलाजी विभागाध्यक्ष डा. संजय पांडेय बोले- यह जांच एथलीट या युवाओं तक ही सीमित नहीं ...और पढ़ें
By Dheeraj BajpaihEdited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 27 Apr 2023 09:16:50 AM (IST)Updated Date: Thu, 27 Apr 2023 09:16:50 AM (IST)
_ultrasound.webp)
Health Tips : मस्कुलोस्केलेटल (एमएसके) अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी एक विशेष प्रकार की जांच है। जिसकी सहायता से विशेष रूप से मांसपेशियों, जोड़ों और नसों की जांच की जाती है। यह जांच एथलीट या युवाओं तक ही सीमित नहीं है। यदि जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द या समस्या है, तो एमएसके अल्ट्रासाउंड उपयुक्त हो सकता है। एमएसके अल्ट्रासाउंड मांसपेशियों या संयुक्त लक्षणों के स्रोत को निर्धारित करने में मदद कर सकता है। यह कहना है मेडिकल कालेज अस्पताल के रेडियोलाजी विभागाध्यक्ष डा. संजय पांडेय का।
उन्होंने कहा कि यदि मांसपेशियों में चोट लगने का संदेह है, तो सोनोग्राफी के माध्यम से देख सकते हैं कि यह बरकरार है या फटी हुई है। अल्ट्रासाउंड चोट की सीमा निर्धारित करने में मदद कर सकता है। कभी-कभी स्पष्ट करता है कि क्या सर्जरी का संकेत दिया गया है, और यह आकलन भी कर सकते हैं कि ये चोटें कितनी अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं। रेडियोलाजिस्ट को वास्तविक समय में शारीरिक रचना को देखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, रोगी को भी ठीक वही स्थान दिखा सकते हैं जहां वे अपने लक्षणों को महसूस करते हैं। हाथ और पैरों की नस मे कंप्रेशन जैसे कार्पल टनल सिंड्रोन या डायबिटिक न्यूरोपैथी में भी इसका प्रयोग होता है। इस जांच में रेडियो विकिरण का खतरा नहीं रहता।