
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। परिवार के साथ यदि आप जबलपुर से मुंबई जाने का यदि आप सोच भी रहे हैं तो अपनी योजना को बदल दें। जून माह में जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। स्लीपर कोच ही नहीं एसी कोच में भी यही हाल है। शनिवार को जबलपुर से मुंबई के लिए एक मात्र ट्रेन गरीब रथ की वेटिंग 400 पर हो गई। हालात यह था कि एक माह पूर्व वेटिंग टिकट लेने वालों की टिकट भी कंफर्म नहीं हुई। यही हाल जबलपुर होकर जाने वाली ट्रेनों का रहा। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच हों या एसी, सभी कोच की सीटों में वेटिंग लगी थी। यह हाल आने वाले 10 से 15 दिनों तक बने रहेंगे। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से मुंबई जाने वालों को हो रही है। इस बार मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी नहीं लगाए जा रहे, इस वजह से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
इलाज और पढ़ाई के लिए जाने वाले परेशानी
जबलपुर से मुंबई जाने वालों में अधिकांश यात्री अपना या अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए मुंबई जाते हैं। वही मुंबई में आइआइटी से लेकर प्रबंधन और अन्य उच्च शिक्षा लेने वाले और आइटी कंपनियों में नौकरी करने वाले शहर के अधिकांश युवा गरीब रथ से ही मुंबई जाते हैं, लेकिन इन दिनों इस ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग से उन्हें भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही। वहीं जबलपुर से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू हो गई है, लेकिन इसका किराया 8 हजार से 11 हजार होने से लोग इसमें सफर करने से बचते हैं। युवाओं का कहना है कि जबलपुर से एक नियमित ट्रेन मुंबई तक चलना चाहिए।
सभी ट्रेनों में वेटिंग
सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गरीब रथ ही एक मात्र सुविधाजनक ट्रेन है। इसमें भी लंबी वेटिंग लगी है। आने वाले 10 दिनों में इस ट्रेन में आरक्षित सीट ही नहीं है। वहीं यूपी-बिहार से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भी खाली सीट नहीं है। इनमें भी लंबी वेटिंग लगी है। हाल यह है कि 12168 एलटीटी सुपरफास्ट में स्लीपर में 90, थर्ड एसी में 18 वेटिंग है तो वहीं 12142 एलटीटी एक्सप्रेस में स्लीपर 50 वेटिंग है तो वहीं थर्ड एसी वेटिंग 15 से अधिक है। यही हाल 12294 एलटीटी दुरांतो का है। इसमें स्लीपर कोच नहीं है, लेकिन एसी कोच में भी हाल बुरा है। इसके थर्ड एसी कोच में इन दिनों 30 वेटिंग चल रही है।
ज्यादा किराया देकर भी टिकट नहीं
इलाहाबाद से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली एक मात्र दुरांतो ट्रेन हैं, लेकिन इसका फायदा जबलपुर के यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। न सिर्फ पीक में बल्कि आम दिनों में भी इस ट्रेन में वेटिंग लगी रहती है। इसमें टिकट मिलना आसान नहीं है। जबकि इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में दो गुना है। जबलपुर से एलटीटी जाने दुरांतो के थर्ड एसी का किराया 2405 है तो वहीं सेकेंड एसी 3280 और फस्ट एसी 4055 रुपये है। वहीं एलटीटी सुपरफास्ट में थर्ड एसी का किराया 1215, सेकेंड एसी का 1900, फस्ट एसी 3205 रुपये है।