नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: महाकुंभ मेला के लिए श्रृद्धालुओं की यात्रा सुलभ बनाने के लिए पश्चिम मध्य रेल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। आरंभिक रुप से दो स्पेशल ट्रेन का मार्ग और संचालन तिथि निर्धारित कर दी गई है। एक ट्रेन सोगरिया (कोटा) और दूसरी ट्रेन रानी कमलापति (भोपाल) से प्रयागराज जाएगी। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए दोनों ट्रेन को बनारस तक चलाया जाएगा।
ये स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य 26 फेरे लगाएगी। महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाते है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल भी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इससे अंचल के पमरे की सीमा से बाहर के अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को प्रयागराज तक जाने का सीधा अतिरिक्त रेल विकल्प उपलब्ध होगा।
पमरे की दोनों स्पेशल ट्रेन को 22-22 डिब्बे के रैक के साथ चलाने की तैयारी है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु सम्मिलित होंगे। प्रत्येक वर्ग के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी के साथ ही सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।
स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट आरक्षण 14 दिसंबर से आरंभ होगा। सोगरिया-बनारस ट्रेन रुठियाई, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी। रानी कमलापति-बनारस ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरिसंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी।
1- रानी कमलापति-बनारस स्पेशल ट्रेन (01661) 16 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को संचालित होगी। ट्रेन रानी कमलापति से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी। शाम को जबलपुर और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी।
2- बनारस-रानीकमलापति स्पेशल ट्रेन (01662) से 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। ट्रेन बनारस से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन भोर में जबलपुर और फिर आरकेएमबी सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।
3- सोगरिया-बनारस स्पेशल ट्रेन (09801) 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। ट्रेन सोगरिया स्टेशन से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी।
4- बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेन (09802) 18 जनवरी से 19 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को संचालित होगी। ट्रेन बनारस स्टेशन से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
महाकुंभ मेला में जाने के लिए अंचल के यात्रियों को दपूमरे की स्पेशल ट्रेन का भी लाभ मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल (दपूमरे) तीन महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन अंचल के अन्य जिलों के श्रृद्धालुओं के लिए उपयोगी होगी।
दपूमरे की बिलासपुर-प्रयारागज छिवकी-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (08253/54) रायपुर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी। इसके अतिरिक्त रायगढ़-वाराणसी (08251/52) और दुर्ग-वाराणसी (08791/92) स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-अनूपपुर-शहडोल, उमरिया, कटनी होकर संचालित होगी।