नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जिले में दोपहिया चालकों के हेलमेट पहनकर आने पर ही पेट्रोल पंपों पर उनके वाहन में पेट्रोल भरने का निर्देश है। इस निर्देश के लागू होने के बाद पेट्रोल पंपों में अलग स्थिति देखने को मिल रही है। शहर के एक पेट्रोल पंप में ईंधन लेने आने वाले दोपहिया चालकों को निर्देश की पालना के लिए किराया पर हेलमेट दिया जा रहा था।
पेट्रोल लेने के लिए बिना हेलमेट के पहुंचने वाले दोपहिया वाहन चालक से 10 रुपये लिया जा रहा था। उसके बाद चालक हेलमेट सिर पर लगाकर पेट्रोल लेने के बाद उसे वापस कर दे रहे थे। वहीं, बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना करने पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। बिना हेलमेट के आ रहे दोपहिया चालकों की कहीं पंप कर्मियों से नोकझोंक हो रही है तो कहीं पर मारपीट की नौबत बन रही है।
बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों के वाहन में पेट्रोल नहीं भरने को लेकर सख्ती हुई तो वहां हेलमेट के लिए मारामारी मच गई। गुरुवार की रात को एक युवक पेट्रोल पंप में हेलमेट लेकर खड़ा हो गया। वह बिना हेलमेट के जिन दोपहिया चालकों को पेट्रोल देने से मना कर लौटाया जा रहा था, उन्हें हेलमेट ऑफर कर रहा था। उसके एवज में 10 रुपये किराया मांग रहा था। इस घटना को कुछ लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पंप संचालक की ओर से सफाई जारी की गई। पंप प्रबंधन की ओर से दावा किया गया कि एक युवक हेलमेट लेकर पहुंचा था। जैसे ही उसके बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों से 10-10 रुपये लेने की जानकारी लगी, उसे बुलाकर समझाया गया। जिसके बाद वह वहां से चला गया। पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया चालक के वाहन में ही पेट्रोल देने के निर्देश लागू है।
तैयब अली चौक स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार को बिना हेलमेट के पहुंचे दोपहिया चालक के वाहन में पेट्रोल भरने से मना करने पर विवाद हो गया। पंप पर एक दोपहिया पर युवक पहुंचा। उसने पेट्रोल पंप कर्मी को वाहन में पेट्रोल भरने बोला। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने नो हेलमेट, नो पेट्रोल के निर्देश की जानकारी दी। उसे पेट्रोल देने से मना कर वहां से लौटा दिया। इस बात से युवक आक्रोशित हो गया। वह पेट्रोल पंप कर्मचारी से उलझ पड़ा।
ये भी पढ़ें- श्योपुर में तेंदुए का आतंक... खेत में काम कर रहे दो किसानों पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान
पंप कर्मचारी ने उसे समझाना चाहा तो युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। विरोध करने पर युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दिया। विवाद बढ़ता देखकर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी ओर वहां खड़े अन्य वाहन सवारों ने हस्तक्षेप किया। युवक को हेलमेट की अनिवार्यता के नियम की पालना के समझाया। जैसे-तैसे विवाद शांत हुआ।
सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया चालकों को गंभीर चोट के खतरें को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हेलमेट को लेकर सख्ती की गई है। जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल देने का निर्देश दिया है। यह आदेश तीन दिन पूर्व अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।
उसके बावजूद कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे है। बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने पर विवाद कर रहे है। यह व्यवस्था दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ही की गई है। दोपहिया वाहन चालकों को समझना होगा कि हेलमेट पहनने पर दुर्घटना की स्थिति में वहीं गंभीर चोट और मौत के शिकार होने से बचेंगे।