नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जिले के विजयपुर क्षेत्र के चंदेली गांव में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। तेंदुआ किसानों का मांस भी खा गया, जिससे घटना और भी डरावनी हो गई।
चंदेली गांव के मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी अपने खेत पर काम करने के लिए पहुंचे थे, तभी खेत में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुए के पंजे से मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी के शरीर पर गहरे घाव हो गए है। दोनों किसानों के चिल्लाने पर आसपास के किसान लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े।
ये भी पढ़ें- 19 साल से पति रह रहा अलग, फिर भी 'पत्नी धर्म' निभा रही महिला... एमपी हाईकोर्ट ने निरस्त की तलाक की अपील
तेंदुए को भगाने के बाद मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी को विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक किसान की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
बता दें कि इसी क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की दुःखद घटनाएं भी घटित हो चुकी है। लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक जानवरों को पकड़ने की मांग की है।