MP Board 10th 12th Result 2022: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आज माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। कहने के लिए तो यह परीक्षाफल बच्चों का है, लेकिन परीक्षा अभिभावकों की है। परीक्षा परिणाम कुछ भी आएं माता-पिता को बहुत धैर्य रखने की जरूरत है।
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-board-10th-12th-result-2022-live-updates-read-latest-updates-pass-percentage-toppers-list-lb-7491794
https://www.jagranjosh.com/results/mp-board-10th-result-online-10th-145457
आज दोपहर एक बजे माशिमं की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इन परीक्षा परिणामों के साथ ही बच्चों के माता-पिता की परीक्षा शुरू हो जाएगी। पहले तो रिजल्ट कैसा आया है- इसे लेकर अभिभावकों को बहुत उद्वेलित होने से बचना चाहिए। वो खुद भी इस सच्चाई को समझें कि ये महज एक परीक्षा रही। बच्चों को जीवन में अनेक तरह की परीक्षाओं का सामना करना है, ऐसे में परिणाम सकारात्मक आएं या नकारात्मक- उन्हेंं सामान्य नजरिए से ही लें। अभिभावक अपने बच्चों का भी मानस कुछ इसी तरह से तैयार करें कि रिजल्ट कुछ भी रहे उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। माता-पिता अपने पाल्यों के मन में विश्वास जगाएं कि वो हर-हाल में उनके साथ खड़े हैं।
आनलाइन कक्षाओं से बड़ा नुकसान :
विशेषज्ञों का मानना है कि कोविडकाल में स्कूल बंद जैसे ही रहे। इस दौरान बच्चों को आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाया गया। परीक्षाएं भी औपचारिक रूप से ही ली गईं। नतीजतन दो पिछले दो सालों के परीक्षा परिणाम भी फ्रेंडली जैसे रहे। कोरोना काल के बाद इस साल हुई बोर्ड परीक्षाएं पूरी सख्ती के साथ हुईं। ये जमीनी सच्चाई है कि बच्चों का जितना बौद्धिक विकास दो साल की नियमित कक्षाओं से होना था, वो आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से नहीं हो पाया। ऐसे में अभिभावकों का धैर्य रखना सर्वोचित होगा। अगर बच्चे अनुत्तीर्ण हों या उनके नम्बर कम आएं- तो उन्हें यही कहकर प्रेरित किए जाने की जरूरत है कि भविष्य में और भी अवसर मिलेंगे- उनमें बेहतर करके आज की कमी को पूरा किया जा सकता है।
--------------------
कोविड के बाद ये पहली परीक्षाएं हैं, जो वास्तविक रूप से ली गईं। आनलाइन कक्षाओं ने बच्चों का बौद्धिक विकास बहुत नहीं किया। बच्चों के मानस-पटल पर परीक्षा का स्वरूप ही बदल गया। लिहाजा परिणाम अप्रत्याशित आने की संभावना है। ऐसे में परिणाम कैसा भी आए, अभिभावक खुद भी धैर्य रखें और बच्चों का भी मनोबल नहीं गिरने दें।
-डा.प्रभा किरण, मनोविज्ञानी
बोर्ड भी इस बात से अवगत है कि आनलाइन पढ़ाई से बच्चों का स्तरीय अध्यापन नहीं हो पाया। इसलिए उसकी ओर से जहां परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया, वहीं इस साल पेपर अपेक्षाकृत सरल तैयार कराए गए। उम्मीद है कि परिणाम बेहतर ही रहेंगे। फिर भी अभिभावकों के लिए आवश्यक है कि वे हरहाल में बच्चों का उत्साह बनाए रखें।
-आरएस दीक्षित, वरिष्ठ प्राचार्य
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 29 Apr 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 29 Apr 2022
- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 29 Apr 2022