विंध्य में बारिश से हालात खराब, सतना में मंदाकिनी उफान पर, सीधी में गांव टापू बने, डिंडौरी में स्कूल बंद
राज में विंध्य क्षेत्र(Heavy Rain Wreaks Havoc in Vindhya) के सतना, रीवा, मैहर, चित्रकूट और सीधी में लगातार वर्षा के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सतना में मंदाकिनी नदी( Mandakini Rive) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ में है।
Publish Date: Fri, 18 Jul 2025 07:39:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jul 2025 09:22:00 AM (IST)
मध्यप्रदेश बारिश अलर्ट- MP Weather Update( फाइल फोटो)HighLights
- राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर।
- रामघाट समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट मोड में है।
- सतना में गड्ढे में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई ।
टीम नईदुनिया, जबलपुर। विंध्य क्षेत्र(vindhya rain alert) के सतना, रीवा, मैहर, चित्रकूट और सीधी में लगातार वर्षा के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सतना में मंदाकिनी नदी( Mandakini Rive) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रामघाट समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट मोड में है और घाटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
सतना के मझगवां डाकघर के पास तेज बहाव में एक कार फंस गई, जो धीरे-धीरे पानी में समा रही थी। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और ट्रैक्टर की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
डिंडौरी में 24 घंटे में 135.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।जिसके चलते गुरुवार को स्कूलों में अवकाश घोषित(Schools Shut in Dindori) कर दिया गया।
सीधी में कई घरों में घुसा पानी, सड़क बही
मझौली के ग्राम पंचायत चमराडोल की बस्ती के पास बह रही पड़वारी नदी में आई बाढ़ से दर्जनों घरों में पानी भर गया है। वार्ड नंबर 14 के छिदहा टोला में मझौली-धनौली मार्ग बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
सतना में गड्ढे में डूबे दो किशोर
रेलवे कॉलोनी स्थित मनोरंजन सदन के पीछे एक गहरे गड्ढे में नहाने उतरे नितिन कुशवाहा (15) और अमन भट्ट (16) की डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोर रेलवे कर्मचारियों के बेटे थे। घटनास्थल से उनके जूते और कपड़े बरामद किए गए हैं। यह गड्ढा दिसंबर 2024 में खेल मैदान समतल करने के लिए खोदा गया था, जिसे बाद में भरा नहीं गया।
त्योंथर में बीती देर रात तेजी से बढ़ा रहा टमस नदी का जलस्तर, सोहागी को जोड़ने वाली त्योंथर पचामा मार्ग पर पंहुचा बाढ़ का पानी,हालांकि, मौसम खुलने से बाढ़ का खतरा कम हुआ है।टमस नदी के जलस्तर में अभी भी वृद्धि हो रही है।