फोटो
जबलपुर। नईदुनिया रिपोर्टर
हितकारिणी सभा के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को हितकारिणी कॉलेज देवताल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों की प्रस्तुति दी। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत महाराज बृज की होली तो उपस्थित दर्शकों के मन को खूब भायी।
महाविद्याल में सुबह साढ़े 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुल सचिव रादुविवि डॉ. बी. भारती, विशिष्ट अतिथि सुनयना पटेरिया उपसभापति हितकारिणी सभा, राकेश तिवारी, अध्यक्ष शासी निकाय गढ़ा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने हितकारिणी सभा को 150 वर्ष पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में शैक्षणिक संस्थाओं के दायित्व बढ़ गए हैं और विद्यार्थी अपने नैतिक गुणों को जिंदा रखते हुए इंसानियत जिंदा रखें। डॉ. भारती ने चुटकी ली कि- चिड़िया उड़ना सीख गई, मछलियां तैरना सीख गईं पर इंसान चलना नहीं सीख पाए। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन जंगल है या तो लड़ो या भागो। उन्होंने चरित्र को बनाए रखते हुए वतन को आगे बढ़ाने की बात कही। अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि हितकारिणी सभा द्वारा 150 वर्ष को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हम इस प्राचीनतम संस्था के सहभागी हैं। विद्यार्थी नैतिक दायित्व को पूर्ण करते हुए अच्छे नागरिक बनें। इस दौरान महाविद्यालय में वर्षभर होने वाली सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अगले चरण में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता पाठक व आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. भावना वर्मा ने किया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. सुनंदा जैन समेत कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।