नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। दवा कारोबार में घंटों चली कार्रवाई के बाद दवाओं के सैंपल व दस्तावेज जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई मंजीत झारिया द्वारा विगत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में की गई शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्म द्वारा दवा कारोबार का होलसेल लाइसेंस प्राप्त किया गया है। इसकी आड़ में गलत पैकेजिंग की जा रही है। कर चोरी, प्रतिबंधित इंजेक्शन का विक्रय किया जा रहा है। कच्चे बिल पर दवाओं का बिक्री की जा रही है जो कि नियम के विपरीत है।
एस्टीमेट बिलिंग कर एंटीबायोटिक ओरल व इंजेक्टिबल शेड्यूल-एच ड्रग्स आदि बेचे जा रहे हैं। एस्टीमेट बिलिंग के चलते जीएसटी चोरी, आयकर चोरी की भी संभावना है। इतना ही नहीं इंजेक्शन की डिब्बी, लेबल आदि बदलकर मुनाफाखोरी के भी आरोप लगाए।
यह आरोप भी लगाए हैं कि आवासीय परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां कर नगर निगम के संपत्ति कर की चोरी की जा रही है। उक्त कार्रवाई की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस को नहीं दी गई थी।
जिस भवन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही थी, वहां से बाहर निकले कुछ लोगों ने चर्चा में कहा कि यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घर पर रिश्तेदार आए हुए हैं। जिसके कुछ देर बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम आनन फानन में वहां से निकल गई।
रेलवे ब्रिज क्रमांक दो के पास स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर ने चार लाख 50 हजार रुपये का गबन कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित पर प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ओमती पुलिस ने बताया कि रेलवे ब्रिज क्रमांक दो के पास सरबजीत सिंह मोखा का पेट्रोल पंप है। जहां मूलत: सिहोरा वार्ड क्रमांक चार निवासी रोहित कुमार काछी काम करता था। जो वर्तमान में कंचनपुर में रह रहा था। वह पंप अटेंडर था और रात के वक्त कैशियर का काम देखता था।
रोहित कुमार काछी का काम पेट्रोल और डीजल डालने के बाद आनलाइन और आफलाइन पेमेंट लेना था। वह पिछले चार माह से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक की ड्यूटी में रुपयों का गड़बड़झाला करने लगा।
वह रुपये अपने पास रखता और कैश वाउचर में नकली पर्चिंयां लगा देता था। पंप के मैनेजर रमेश गिरी गोस्वामी को जब कैश में गड़बड़झाला लगा, तो उन्होने कैश वाउचर की जांच की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। जिसके बाद मामले की शिकायत ओमती पुलिस से की गई। पुलिस ने आरोपित रोहित काछी को गिरफ्तार कर लिया है।