ट्रेन के शौचालय में लिखा मिला- 'पाक जिंदाबाद' और '12/11 को रेल धमाका', मचा हड़कंप
मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन-22177 में जनरल कोच के शौचालय में आपत्तिजनक संदेश लिखा था। भुसावल और इटारसी में जांच की गई। इसके चलते ट्रेन पौन घंटे देरी से जबलपुर पहुंची। यहां भी उसका एक-एक डिब्बा जांचा गया। यात्रियों से भी पूछताछ की गई।
Publish Date: Wed, 12 Nov 2025 10:17:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Nov 2025 10:27:40 PM (IST)
महानगरी एक्सप्रेस।HighLights
- भुसावल, इटारसी और जबलपुर में हुई सघन जांच।
- यात्रियों से भी पूछताछ, पौन घंटे देरी से पहुंची ट्रेन।
- शौचालय से लेकर सीट के नीचे की जांच की गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। दिल्ली बम धमाके के बाद महानगरी एक्सप्रेस में 'पाक जिंदाबाद' और '12/11 को रेल धमाके' की बात लिखी मिलने से हड़कंप मच गया। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल ने ट्रेन की सघन जांच की। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने एक-एक कोच खंगाला।
शौचालय से लेकर सीट के नीचे रखे सामान की जांच की गई। छानबीन में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। 20 मिनट की जांच के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि बुधवार सुबह मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन-22177 में जनरल कोच के शौचालय में आपत्तिजनक संदेश लिखा था।
भुसावल और इटारसी में जांच की गई। इसके चलते ट्रेन पौन घंटे देरी से जबलपुर पहुंची। यहां भी उसका एक-एक डिब्बा जांचा गया। यात्रियों से भी पूछताछ की गई।