
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा आयोजित करने वाले शहर तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। इन ट्रेनों को फायदा जितना उम्मीदवारों को मिली, उससे कहीं ज्यादा उन यात्रियों को भी मिला है, जो गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट लेने परेशान थे। रेलवे ने जबलपुर से होकर रीवा, विशाखापट्टनम, दुर्ग और नांदेड जाने मिली एक दिन की स्पेशल चलाई है। इनमें रीवा-राजकोट जबलपुर से चलकर वापस भी लौट आई। अब जबलपुर से अहमदाबाद, नांदेड़ और दुर्ग जाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन मिली। रेलवे ने उन रूटों पर भी इस बार ट्रेन चलाई, जिसमें सिर्फ एक ट्रेन या फिर कोई भी ट्रेन नहीं चलती हैं। इस वजह से यात्री को बड़ी राहत मिली।
अहमदाबाद जाने एक ही ट्रेन, उसमें भी वेटिंग
जबलपुर से अहमदाबाद जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन चलती है सोमनाथ एक्सप्रेस। इन ट्रेन में भी लंबी वेटिंग रहती है, लेकिन इस बार रेलवे ने परीक्षा स्पेशल के नाम पर अहमदाबाद तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर तथा अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से 14 जून यानि कल रवाना होगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 01703 जबलपुर से अहमदाबाद 14 जून को रात्रि 23:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा रात 1:05 बजे पहुंचेगी।
उज्जैन जाने वालों को भी राहत
मंगलवार को चलने वाली जबलपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस जबलपुर से उज्जैन होकर जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होने के बाद रात 2:30 बजे दमोह पहुंचेगी। इसके बाद सागर 3:45 बजे, बीना 5:05 बजे, विदिशा 6:25 बजे, संत हिरदाराम नगर सुबह 8:38 बजे और उज्जैन सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी। रतलाम 14:35 बजे, छायापुरी 17:57 बजे, आनन्द 18:35 बजे और अहमदाबाद 20:10 बजे पहुंचेगी।
शुक्रवार को अहमदाबाद से लौटेगी
गाड़ी संख्या 01704 अहमदाबाद से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून दिन शुक्रवार को अहमदाबाद से आएगी। इससे परीक्षार्थियों के अलावा आम यात्री भी टिकट लेकर जबलपुर आ सकते हैं। यह ट्रेन अहमदाबाद से रात 19:30 बजे प्रस्थान करके आनन्द 22:01 बजे, छायापुरी 23:00 बजे पहुंचकर अगले दिन रतलाम 02:35 बजे, उज्जैन 04:30 बजे, संत हिरदाराम नगर 07:28 बजे, विदिशा 08:41 बजे, बीना स्टेशन 10:10 बजे, सागर 11:35 बजे, दमोह 13:00 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे और 16:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।