
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। मथुरा में धार्मिक आयोजन में शामिल होकर घर लौट रहे संजीव कुमार कटनी के मुडवारा स्टेशन पर उतरे। इस दौरान उन्होंने कोच से अपना सारा सामान समेटा और ट्रेन से उतरकर घर पहुंच गए । घर पहुंचते ही उन्हें अचानक याद आया कि उनका नोट और जरूरी कागज, एटीएम रखा पर्स गायब है। उन्हें याद आया कि वह पर्स गलती से ट्रेन की बर्थ पर ही छूट गया। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल का दी। रेलवे काे जानकारी लगते ही तत्काल कोच में बैग की तलाश कराई तो वह मिल गया, जिसे यात्री को लौटा दिया गया।
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक यात्री संजीव कुमार गुप्ता ने 12122 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मथुरा से कटनी तक यात्रा करके उतर गए और उनका पर्स ट्रेन की सीट में ही छूट गया। घर पहुंचने पर जब उसने सामान की जांच की तो पता चला कि तो पर्स नहीं मिला। उसमें 10 हजार रुपये और कीमती डॉक्यूमेंट रखे थे । उसे याद आया कि वह तो ट्रेन में ही छूट गया है।
यात्री अपने निजी वाहन से कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचा, यहां पर उसने उप-स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य के कार्यालय में पहुंच कर बताया कि वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के बी 5 कोच की 21/22 नंबर सीट पर मथुरा से कटनी आ रहा था । कटनी मुंडवारा स्टेशन पर सुबह-सुबह उतर गया।। यात्री की इस सूचना पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतेश कुमार सोने ने संपर्क क्रांति के कंडक्टर को पर्स की जानकारी दी।
कंडेक्टर केशव बेरवा ने बर्थ पर जाकर देखा और पर्स बर्थ में मिल गया। स्टेशन के उप अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने यात्री को बताया गया कि आपका पर्स जबलपुर में उतार लिया गया है । जबलपुर से गाड़ी संख्या 19051 के कंडक्टर यशवंत द्वारा जबलपुर से कटनी वापस भेजा, जिसे कटनी स्टेशन पर यात्री को लौटाया गया।