छात्रों के भविष्य पर मनमानी भारी, अचानक ट्रेनें निरस्त कर रहा रेलवे; देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर से कई प्रमुख नगरों के लिए सीधी गाड़ियों की संख्या सीमित है। इसमें भी गाड़ियों के निरस्त किए जाने से छात्र आवाजाही का वैकल्पिक साधन ढूंढने में परेशान हो रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया के मध्य रेलवे के विस्तार और मरम्मत कार्य से छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में फंस रहा है। उनके हाथ से बेहतर संस्थानों में प्रवेश के अवसर निकलने की आशंका बन रही है।
Publish Date: Mon, 09 Sep 2024 09:04:30 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Sep 2024 08:07:33 AM (IST)
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार -पांच पर यात्रियों की भीड़।HighLights
- जबलपुर से दिल्ली की सिर्फ एक ट्रेन चल रही उसमें लंबी वेटिंग।
- सीट बुक कराने एप खोल रहे हैं तो गाड़ियां निरस्त मिल रही हैं।
- संबंधित मार्ग में मालगाड़ियां निरंतर संचालित की जा रही है।
नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur News)। जबलपुर में ट्रेनों का संचालन बार-बार निरस्त किए जाने की रेलवे की मनमानी अब छात्र-छात्राओं पर भारी पड़ रही है। वर्तमान में देश और प्रदेश के कई प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आनलाइन काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं को सीट आवंटन पर कुछ निर्धारित दिनों के अंदर कालेज में आकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए जा रहे है। सीट आवंटन का मोबाइल पर संदेश आते ही छात्र ट्रेन में सीट बुक कराने एप खोल रहे हैं तो गाड़ी निरस्त मिल रही हैं।
जबलपुर से दिल्ली की सिर्फ एक ट्रेन चल रही है, उसमें लंबी वेटिंग है
खमरिया निवासी कल्पना सरोदे को चार सितंबर को दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित निजी फैशन संस्थान में प्रवेश के लिए संदेश आया। छह सितंबर को संस्थान में बुलाया गया। वह परेशान हो गई जब देखा कि जबलपुर से दिल्ली की सिर्फ एक ट्रेन चल रही है। उसमें लंबी वेटिंग है। वह भोपाल, फिर झांसी से ट्रेन बदलकर दिल्ली पहुंची।
प्रवेश के अवसर से जबलपुर-संतरागाछी ट्रेन के निरस्त होने से चूक गया
कोतमा निवासी अनिकेत सिंह को नीट-यूजी काउंसिलिंग में छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज में सीट मिली। उसने जबलपुर तक ट्रेन से आकर छिंदवाड़ा जाने का सोचा। पता किया अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी और शहडोल-नागपुर ट्रेन निरस्त थी। वह बस बदल-बदलकर जैसे-तैसे पहुंचा। अधारताल निवासी एक छात्र भी जमशेदपुर में एक इंजीनियरिग कालेज में प्रवेश के अवसर से जबलपुर-संतरागाछी ट्रेन के निरस्त होने से चूक गया।
वैकल्पिक सुविधा नहीं, ट्रेन निरस्त करने से यात्री त्रस्त, परेशानी बढ़ी
जबलपुर से दिल्ली के मध्य पांच सीधी ट्रेनें हैं। एक साथ दो ट्रेन निरस्त, एक का मार्ग परिवर्तित और एक बीच रास्ते तक ही चलाए जाने से परेशानी बढ़ गई है। बार-बार अंबिकापुर इंटरसिटी, शहडोल-नागपुर, जबलपुर-संतरागाछी, रीवा-इतवारी जैसी ट्रेनों के निरस्त किए जाने भी यात्री त्रस्त है। कुछ नगरों के लिए एक ही सीधी रेल सेवा है। इनके मध्य बस एवं हवाई सेवा का विकल्प भी नहीं है।
रेल अधोसरंचना विस्तार गाड़ियां निरस्त की जा रही हैं
संबंधित मार्ग में मालगाड़ियां निरंतर संचालित की जा रही है। यात्री गाड़ियां निरस्त रखे जाने से रोष बढ़ रहा है। पश्चिम मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि रेल अधोसरंचना विस्तार भी आवश्यक है। उसके कारण गाड़ियां निरस्त की जा रही हैं। यात्रियों को परेशानी ना हो इस पर विचार करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने का प्रयास रहता है।
हाल में स्थगित की गई गाड़ियां
- 11 सितंबर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर 12 सितंबर को जबलपुर-संतरागाछी 20827 हमसफर एक्सप्रेस।
- दो से 14 सितंबर के मध्य इतवारी-रीवा-इतवारी 11755-56 एक्सप्रेस।
- पांच से 15 सितंबर तक जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन 12121-22 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- छह से 16 सितंबर के तक जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन 12189-90 महाकोशल एक्सप्रेस।
- आठ से 15 सितंबर के मध्य रीवा-सीएसएमटी-रीवा 02185-86 ट्रेन।
- 27 से पांच सितंबर तक इंदौर-बिलासपुर 18233-34 नर्मदा एक्सप्रेस।
- 27 से पांच सितंबर तक जबलपुर-अंबिकापुर 11265-66 इंटरसिटी एक्सप्रेस।
मार्ग व गंतव्य परिवर्तन
- पांच से 16 सितंबर तक 12192-91 श्रीधाम एक्सप्रेस का दिल्ली की जगह जबलपुर से मथुरा तक संचालन।
- 10 से 17 सितंबर तक जबलपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस काे दिल्ली को बायपास करके संचालन।
- नागपुर-शहडोल-नागपुर 11201-02 कुछ दिन निरस्त रही और कुछ समय परिवर्तित मार्ग से संचालित हुई।