Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । यात्रियों के लिए त्यौहारों एवं मेले के दौरान ट्रेनों को अस्थाई पर रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत जबलपुर रेल मंडल ने की है। रेलवे के मुताबिक सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात रेलगाड़ियों काे जबलपुर मण्डल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर दो मिनट के लिए राेका जाएगा। इन्हें 8 से 11 अक्टूबर के बीच रोका जाएगा। इनमें ट्रेन 11271-72 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, ट्रेन 11273-74 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस, ट्रेन 22189-90 जबलपुर-रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को राेका जाएगा।
-ट्रेन 01665-66 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन के नवगछिया-अगरतला स्टेशन के मध्य की समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के रानीकमलापति स्टेशन से प्रस्थान नर्मदापुरम,इटारसी, पिपरिया,गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर जाएगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी और अगले दिन 14:46 बजे नवगछिया स्टेशन पहुंचेगी। शाम 18:55 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति अगरतला स्टेशन से 17:20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।