
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। पाटन के मिस्पा मिशन स्कूल के एक छात्र ने सुरक्षा कर्मी को अभिवादन में जय श्रीराम कहा। यह शब्द स्कूल के संचालक के कान में पड़े तो वह आक्रोशित हो उठे। छात्र जब उनके पास पहुंचा तो संचालक ने उसके साथ मारपीट की। घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे स्कूल पहुंच गए। संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल संचालक राजेश खंडारे पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पाटन के साहू कालोनी निवासी 14 वर्षीय छात्र जुगिया रोड स्थित मिस्पा मिशन स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है। हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि छात्र शनिवार को अपने सहपाठी छात्र के साथ स्कूल पहुंचा। प्रवेश द्वार पर उसे सुरक्षा कर्मी लाल सिंह लोधी दिखा तो छात्र ने उसे अभिवादन में जय श्रीराम कहा।
यह भी पढ़ें- Cough Syrup Case: सप्लाई में सुरक्षा चूक से कोल्ड्रिफ सिरप हुआ जहरीला, यही बना 24 बच्चों की मौत का कारण
उसके बाद वह कुछ कदम आगे बढ़ा तो वहां पर स्कूल के संचालक राजेश खड़े थे। जैसे ही छात्र वहां से गुजरा तो संचालक ने उसे रोका। उन्हें देखकर छात्र ने गुड मार्निंग बोला। तभी संचालक ने छात्र के बाल पकड़ लिए। उसके बाद कई थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही नसीहत दी कि वह स्कूल के अंदर दोबारा कभी किसी को जय श्रीराम कहता न सुनाई पड़े। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है।