
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। त्यौहार के दौरान घर जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब त्यौहार बाद उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल रूट पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य 15 दिन के लिए इंटरलाकिंग का काम होने जा रहा है। इस वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। रेलवे के मुताबिक तीसरी लाइन चालू करने के 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नान-नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इस वजह से जबलपुर जनशताब्दी, जबलपुर रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, भोपाल-अगरतला ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रेलवे के मुताबिक रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को तथा गाड़ी अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा गाड़ी जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। गाड़ी बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।