जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे-30 पर बाइक को टक्कर मार घर में घुसा ट्रक, हरियाणा निवासी चालक की मौत
जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर तेज गति से भाग रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारा। उसके बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस गया। दुर्घटना में ट्रक के चालक हरियाणा निवासी एक युवक की मौत हो गई।
Publish Date: Thu, 17 Jul 2025 07:13:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Jul 2025 07:19:00 PM (IST)
बाइक को टक्कर मार घर में घुसा ट्रकनईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर तेज गति से भाग रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारा। उसके बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस गया। दुर्घटना में ट्रक के चालक हरियाणा निवासी एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार की रात को गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजरी तिराहा पर हुई।
सड़क किनारे घर में घुस गया ट्रक
ग्राम हिनौतिया खजरी निवासी सुशील कुमार राजभर सब्जी लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी कटनी की ओर से ट्रक तेज गति से आया। सुशील की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। उसके बाद अनियंत्रित ट्रक लहराता हुआ सड़क किनारे बने रमेश पटेल के घर में घुस गया। जिससे घर का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के सामने का भाग भी टक्कर से चिपट गया। उसका केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। जिसमें चालक फंस गया।
पुलिस ने जुल्ला को बाहर निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर की मशक्कत के बाद चालक हरियाणा के पलवल निवासी जुल्फकार उर्फ जुल्ला को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रक जिस घर में जाकर घुसा वहां रह रहे पुष्पेंद्र पटेल को भी गंभीर चोट आयी है। पुलिस ने गुरुवार को जुल्ला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें... Khandwa में छोटे को डूबता देख नर्मदा में कूदा बड़ा भाई, दोनों लापता, रेस्क्यू जारी