नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। नर्मदा-कावेरी संगम पर स्नान के दौरान दो सगे भाई नर्मदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों को तैरना नहीं आता था, लेकिन एक को डूबता देख दूसरा भी नदी में कूद गया। अब दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। बुधवार देर शाम से नदी में डूबे दोनों भाईयों का गुरुवार शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मांधाता पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की है, नर्मदा-कावेरी संगम पर छह दोस्त आए थे। बर्थडे मनाने के बाद वहां नहाने लगे, इसी दौरान हादसा हो गया। सबसे पहले नहाने के लिए 18 वर्षीय विक्की उतरा था, उसे तैरना नहीं आता था और नर्मदा में पानी का तेज बहाव था। विक्की को डूबता देखकर उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय लक्की उसे बचाने के लिए नर्मदा में कूद गया। लक्की को भी तैरना नहीं आता था। पानी के तेज बहाव के कारण दोनों निचले हिस्से की ओर चले गए। सूचना पर गोताखोर भी पहुंचे लेकिन रेस्क्यू नहीं हो पाया।
इंदौर के चंदनगर निवासी विक्की और लक्की दोनों भाई फल-फ्रूट व्यवसाय का काम करते हैं। उनके एक दोस्त का जन्मदिन था, वह दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर आए हुए थे। शाम के समय सभी लोग ओंकार पर्वत स्थित नर्मदा-कावेरी संगम पर पहुंचे थे। सूचना पर स्वजन भी रात में ही ओंकारेश्वर पहुंच गए। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
'फिलहाल नर्मदा नदी में तेज बहाव होने और हवा चलने के कारण नौका संचालन मुश्किल हो रहा है। इस कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। दोनों भाईयों की तलाश के लिए बिल्लौरा गांव से आगे मोरटक्का तक सर्चिग की जा रही है।'
- एएसआई सतीश सोहनी
इसे भी पढ़ें... सफाईकर्मी ने वेतन मांगा तो होटल संचालिका और मैनेजर ने बंधक बनाकर पीटा