
नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ(Bhagoria Festival 2025)। रविवार को झाबुआ में भगोरिया मेले की मस्ती इस कदर थी कि देखते ही बन रही रही थी। चारों तरफ से वाहन आ रहे थे, जिनमें हजारों की भीड़ थी। दोपहर एक बजते के बाद तो शहर में ऐसा लगा मानो पांव रखने की जगह ही नहीं बची है।
ढोल-मांदल की लय पर लोकनृत्य और नए परिधान में सजे-धजे ग्रामीणों की उल्लास के साथ मेला स्थल पर उपस्थिति यह बता रही थी कि कोई बड़ा उत्साह मन रहा है। इस पल को देखकर हर कोई उत्साहित था। वजह साफ थी कि साल में एक बार ही यह पर्व आता है। इस उत्सव मनाने के लिए 200 से अधिक गांव के लोग झाबुआ आए थे।
झाबुआ के मेले का विशेष महत्व
जिला मुख्यालय होने से हमेशा से ही झाबुआ का मेला विशेष अहमियत रखता आया है। यह था नजारा थांदला गेट से लेकर बस स्टैंड तक के मार्ग पर, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर और बस स्टैंड पर मेला मुख्य रूप से आयोजित हुआ।
झूले- चकरी व खाद्यान्न सामग्री का आनंद उत्कृष्ट खेल मैदान पर लिया जा रहा था। बस स्टैंड पर भगोरिया नृत्य का तड़का लगा हुआ था, तो बाजार में चहल पहल लगातार जारी थी। सुबह 10 से ही शुरू हो गया था आना।
रविवार को मेला देखने के लिए ग्रामीणों का सुबह 10 से ही आना शुरू गया था। जो दोपहर तक चलता रहा। दोपहर करीब 12 बजे मेला स्थल पर तो अच्छी-खासी भीड़ उमड़ गई थी।
मेलास्थल के अलावा शहर के कई स्थानों पर भीड़ लगी रही। लोगों को पैदल निकलने में भी दिक्कतें आई।
आलीराजपुर में भगोरिया आज यह रहेगी यातायात व्यवस्था
आलीराजपुर: जिला मुख्यालय पर सोमवार को लगने वाले भगोरिया हाट के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
चांदपुर, आंबुआ, नानपुर, उमराली की ओर से आने वाले भारी वाहन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। सुबह 11 बजे से चार पहिया वाहनों का नो व्हीकल जोन रहेगा।
मेला क्षेत्र में 100 सीसीटीवी कैमरे
आंबुआ से आने वाले वाहनों की पार्किंग कॉलेज मैदान पर, चांदपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग वीरेंद्र ढाबे के पीछे, सोरवा रोड से आने वाले वाहन कब्रस्तान के सामने, उमराली रोड के वाहन साईं सिटी के सामने, सेमलपाटी से आने वाले वाहनों की पार्किंग सेमलपाटी मैदान, नानपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग तीखी इमली पर रहेगी। मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।