आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर आज रंभापुर में
आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर आज रंभापुर में झाबुआ। जिले के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 20 Jan 2020 06:41:57 AM (IST)Updated Date: Mon, 20 Jan 2020 06:41:57 AM (IST)

आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर आज रंभापुर में
झाबुआ। जिले के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिए शासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शिविर जिले में सोमवार को मेघनगर विकासखंड के ग्राम रंभापुर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी सुबह 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखंड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गांव में पहुंचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर फिडबेक लें। आकस्मिक भ्रमण वाले गांव का नाम गोपनीय रहेगा। भ्रमण में गांव की सभी संस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इन संस्थाओं में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से रंभापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा, उसके संबंध में आवेदक को सूचित करें। एक समयसीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। शिविर में प्राप्त आवेदनों की इन्ट्री भी शासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी तथा अन्य उपायों से भी ग्रामीणों तक सूचना पहुंचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देशित किया।