Jhabua News: चंडीगढ़-मडगांव-एर्नाकुलम ट्रेन पर मारा पत्थर, इंजन का कांच फूटा
रेलवे चौकी के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पंवार ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 05 May 2024 06:45:40 AM (IST)
Updated Date: Sun, 05 May 2024 06:45:40 AM (IST)
पत्थर फेंकने के बाद ट्रेन को मेघनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा।HighLights
- कुछ देर रोकना पड़ी यात्री ट्रेन
- भीड़ एकत्रित होने पर मालगाड़ी भी रोकी
- मेघनगर रेलवे स्टेशन का मामला
नईदुनिया न्यूज, मेघनगर। मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम साढ़े 5 बजे चंडीगढ़-मडगांव-एर्नाकुलम यात्री ट्रेन के इंजन पर एक युवक ने पत्थर फेंका। पत्थर फेंकते ही ट्रेन चालक ने तुरंत यात्री ट्रेन प्लेटफार्म पर रोक दी। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई।
भीड़ को देखते हुए सामने से आ रही मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा। हालांकि, आरपीएफ जवानों ने पत्थर फेंकने वाले युवक को फौरन मौके से ही पकड़ लिया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।
गाड़ी लेट होने से यात्री परेशान हुए। रेलवे चौकी के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पंवार ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।