Jhabua News: खरडू के भगोरिया में छाया उल्लास, मेले में लगी 200 से अधिक दुकानें
दोपहर तक तो मेला स्थल पर खचाखच भीड़ देखी गई। जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों भगोरिया मेलों का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक भगोरिया मेलों की धूम मची रहेगी।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 08:26:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Mar 2024 12:10:23 AM (IST)
झाबुआ के खरडू बड़ी में सज-धज कर मेला देखने आई युवतियांHighLights
- झाबुआ के खरडू बड़ी में ग्रामीणों ने जमकर झूलों का आनंद लिया
- झाबुआ के खरडू बड़ी में युवतियां आकर्षक मुद्रा में दिखाई दी
- झाबुआ के खरडू बड़ी में अपनी सहेलियों के साथ मेला देखने आई युवतियां
पारा (नईदुनिया न्यूज)। पारा क्षेत्र के खरडूबड़ी में मंगलवार को भगोरिया मेला लगा। पारा-झाबुआ मार्ग पर बस स्टैंड से पहले लगे भगोरिया स्थल पर अच्छी भीड़ देखी गई। यहां मात्र 4 घंटे का ही माहौल दिखाई दिया। ग्रामीणों के आने का सिलसिला सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया था।
दोपहर तक तो
मेला स्थल पर खचाखच भीड़ देखी गई। जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों भगोरिया मेलों का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक भगोरिया मेलों की धूम मची रहेगी। 24 मार्च तक अब जगह-जगह भगोरिये मेले आयोजित होंगे। ग्रामीण जमकर मेलों का आनंद लेंगे। प्रतिवर्ष होली के पूर्व भगोरिये मेले जिलेभर में आयोजित होते है।
गुजरात से आ रहे ग्रामीण इन दिनों भगोरिया व होली पर्व में शामिल होने के लिए पलायन पर गए ग्रामीण अब वापस आने लगे हैं। जिससे मेला स्थलों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। खरड़ू के भगोरिये में 10 से 15 झूले-चकरी लगाए गए थे। सुबह 10 बजे से ग्रामीणों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो दोपहर तक चलता रहा। ग्रामीणों ने जमकर झूले व चकरियों का आनंद लिया। दिखा
आधुनिकता का असरमेलों में अब आधुनिकता का असर दिखने लगा है। पहले ग्रामीण गांव के परिधान में नजर आते थे। लेकिन अब पढ़ी लिखी पीढ़ी आ जाने से आधुनिकता का असर दिखाई देने लगा है। युवक जींस, टी-शर्ट में नजर आते है तो अलग-अलग नई तरीके के वस्त्र में नजर आ रहे है। पहले चश्मों का चलन कम ही नजर आता था। लेकिन अब चश्मों का चलन आम हो चुका है।
जमकर हुई खरीदी मेला स्थल पर 200 से अधिक दुकानें लगाई गई थी जिसमें पान व खाद्य सामग्री की दुकानें भी लगी थी। ग्रामीणों ने जमकर खाद्य सामग्री के अलावा पान खाकर मेले का आनंद लिया। पहले ग्रामीणजन मेलों में आकर एक दूसरे को पान खिलाते थे। अब यह परंपरा कम हो गई है। लेकिन अभी भी कई ग्रामीण पान खिलाकर भगोरिये की बधाई देते है।
जगह-जगह पुलिस तैनात
मेले में सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात हो गए थे। झाबुआ थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल, पारा चौकी प्रभारी बृजेन्द्र छाबरिया अपनी टीम के साथ मौजूद थे। मेला स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा रखी गई थी।