नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ। जिले के हरिनगर चौकी पर रविवार काे ग्राम छायन के ग्रामीण एक व्यक्ति का शव लेकर पहुंच गए और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। कई ग्रामीणों में तो आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीणों के विरोध के चलते तत्काल मौके पर विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स को रवाना किया गया।
मारपीट से हुई मौत
ग्रामीणों का आरोप था कि रविवार की रात ग्राम छायन के रशन किहोरी को पुलिस उठाकर लाई थी। कुछ देर बाद उसे सरपंच ताेलसिंह मुनिया के साथ उसे रवाना कर दिया था। रास्तें में उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने रशन के साथ मारपीट की इसलिए उसकी मौत हुई है।
शव लेकर पहुंचे ग्रामीण
रविवार सुबह करीब 11 बजे हरिनगर चौकी पर ग्राम छायन के ग्रामीण एक शव लेकर पहुंच गए। उन्होंने मृतक रशन का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मृतक के स्वजन गुलाब किहोरी व कुशाल किहोरी का कहना था कि पुलिस रविवार की रात रशन को उठाकर ले गई थी। जब काफी देर वह वापस नहीं आया तो उन्होंने सरपंच तोलसिंह को फोन लगाया। तोलसिंह चौकी पर पहुंचा और उसे लेकर आ रहा था और रास्तें में उसकी मौत हो गई। पुलिस की मारपीट के कारण रशन की मौत हुई है।
कई थानों की पुलिस पहुंची हरिनगर
स्वजनों को समझाइश दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद डीआईजी निमिष अग्रवाल भी हरिनगर पहुंचे थे।
पीएल कुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक