डामरीकरण की राह देख रही सड़क
थांदला (नईदुनिया न्यूज)। थांदला भले ही गांव से शहर का दर्जा पा चुका है, लेकिन आज भी ऐसी कई मूल ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 08 Nov 2020 11:45:07 PM (IST)Updated Date: Sun, 08 Nov 2020 11:45:07 PM (IST)

थांदला (नईदुनिया न्यूज)। थांदला भले ही गांव से शहर का दर्जा पा चुका है, लेकिन आज भी ऐसी कई मूलभूत आवश्यकता है, जिनकी पूर्ति नहीं हो पा रही है। नगर के वार्ड 13 और पद्मावती नदी से लेकर मस्जिद तक बनी सड़क जब से अस्तित्व में आई है, उस पर डामरीकरण तक नहीं हुआ है। प्रतिदिन इस सड़क का उपयोग हजारों लोग कर रहे हैं। यही नहीं लगभग 10 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आई इस सड़क की बदहाली की शिकायत जागरूक नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला।
जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग की बदहाली की शिकायत अब्दुल समद खान द्वारा 12 अक्टूबरको सीएम हेल्पलाइन में की गई है। नियम है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता की सुनवाई एक माह के भीतर होती है। अब एक माह भी होने को आया है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। अब सुनवाई के पांच दिन शेष बचे है। ऐसे में किसी चमत्कार से ही आशा की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि उक्त रोड का उपयोग प्रतिदिन नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हजारों नागरिक भी करते हैं। कई ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जीप, ट्रैक्टर, टेम्पों और निजी वाहनों से इसी मार्ग का उपयोग करते हुए नगर में प्रवेश करते हैं। इधर सड़क के समीप पद्मावती नदी है। ऐसे में डामरविहीन रास्ते से सड़क पार करने में हर पल जनहानि का अंदेशा बना रहता है। बारिश में तो सड़क की हालत खस्ता हो जाती है। अधिक बारिश होने पर मार्ग अवरुद्ध भी हो जाता है। ऐसे में हजारों नागरिकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नागरिक बताते हैं कि सड़क 10 वर्ष अस्तित्व में आई है, लेकिन तब से लेकर अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं ली है।
* इस मामले में इंजीनियर पप्पू बारिया का कहना है कि शिकायतकर्ता को बताया है कि इस रोड की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। बजट स्वीकृत हो गया है। बारिश के दिनों में पानी भर जाने के कारण इससे डामर बह जाने की संभावना रहती है। इन तकनीकी कारणों के चलते पहले रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। इसके बाद सीसी रोड बनाने की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।