विजयराघवगढ़ उपुचनाव में भाजपा के संजय पाठक जीते
विजयराघवगढ़ उपचुनाव में भाजपा की ओर से खड़े हुए संजय पाठक ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 25 Aug 2014 02:26:34 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Aug 2014 04:34:26 PM (IST)

रवि पांडेय, कटनी। विजयराघवगढ़ उपचुनाव में भाजपा की ओर से खड़े हुए संजय पाठक ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। संजय पाठक पहले इसी सीट से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से पाठक को ही उम्मीदवार बनाया गया।
पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी को 53397 मतों से हरा दिया है। भाजपा को यहां 90084 व कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र मिश्रा को 36687 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक यहां कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र मिश्रा से लगातार बढ़त बनाए हुए थे। पहले राउंड में इनकी बढ़त 4391 थी। वहीं दूसरे राउंड में 6800, तीसरे राउंड में 10423, चौथे राउंड में 14645, पांचवे राउंड में 18074 मत हो गई।
इसके बाद मतों का अंतर लगातार बढ़ता ही गया और 10 वें राउंड में 33038, 11वें में 35709, 12वें राउंड में 39429, 13वें 42495 व 14वें राउंड में 46234 और 15वें राउंड में 50162 हो गई।
अंतिम राउंड पूरा होते ही इन्हें 53397 मतों की विजयी बढ़त मिल गई। इनकी जीत की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
नहीं मनाएंगे जीत का जश्न
जीत के बाद संजय पाठक ने कहा कि चित्रकूट के कामथगिरि पर्वत परिक्रमा में हुई दुर्घटना की वजह से वे जीत का जश्न नहीं मनाएंगे।