कटनी-दमोह रोड पर बस और ट्रक आमने-सामने टकराए, हादसे में दो दर्जन यात्री हुए घायल
मध्य प्रदेश में कटनी जिले में कटनी-दमोह रोड पर गुरुवार सुबह बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है। दुर्घटना रीठी थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ पर हुई।
Publish Date: Fri, 17 Oct 2025 09:32:04 AM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Oct 2025 12:18:06 PM (IST)
कटनी-दमोह रोड पर दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक।HighLights
- सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भेजा गया।
- गंभीर घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल भेजा।
- भोपाल से रीवा जा रही थी बस, तभी कटनी जिले में हुआ हादसा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कटनी-रीठी मार्ग पर ग्राम जमुनिया के पास शुक्रवार सुबह बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में सवार दो दर्जन यात्रियों को चोट आई है। घायलों को रीठी अस्पताल भेज गया है। वहीं ट्रक के चालक को गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह भोपाल से रीवा यात्रियों को लेकर जा रही बस क्रमांक एमपी 04 जेड जेड 8747 ग्राम जमुनिया के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 73 1587 से सीधी टकरा गई।
इस हादसे में बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को बस से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भेजा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीठी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी मो शाहिद ने बताया कि ट्रक के चालक को गंभीर चोट आई है और बाकी लोगों को मामूली चोट आई है।