
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के भाई खनिज व्यवसायी शंकर लाल विश्वकर्मा की फर्म, ऑफिस, माइनिंग में बुधवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने दबिश दी। सुबह से लेकर देर शाम तक टीम जांच में जुटी रही। बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति व कर चोरी की आशंका को लेकर टीमें जांच करने पहुंची हैं, हालांकि टीम में शामिल अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी साक्षा नहीं की।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह छह बजे आयकर विभाग की इंदौर, भोपाल, जबलपुर की टीमों में एक साथ पहुंचकर भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के भाई खनिज कारोबारी शंकर लाल विश्वकर्मा के जालपा देवी वार्ड स्थित कार्यालय, घर में दबिश दी। जिसके चलते हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि टीम में 20 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। उनके जालपा देवी वार्ड निवास व कार्यालय के साथ उनकी टिकरिया और सिंघनपुरी स्थित माइंस में भी आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी है। इसके अलावा बरगवां स्थित होटल में भी जांच की गई।
कारोबारी विश्वकर्मा लंबे समय से खनिज व्यवसाय से जुड़े हैं और उनकी बॉक्साइड सहित अन्य खनिज की माइंस हैं। जानकारी के अनुसार, कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और लेनदेन की जांच देर शाम तक जारी रही। विभाग की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- रात में करते थे मंदिरों में चोरी, सुबह भीड़ में गुम हो जाते, धार में चड्डी-बनियान गैंग के 11 सदस्य धराए