Indian Railway News: रेलवे ने स्टैंड अलोन सीसीटीवी कैमरे लगाए… ट्रैक से ट्रेन तक रहेगी नजर, सुरक्षित होगी यात्रा
Indian Railway News: कटनी - सतना रेल लाइन (Katni Satna Rail Line) पर यह प्रयोग किया गया है। इस रूट पर ट्रेनों पर पथराव के साथ ही हाल दिन में लूट और चोरी की कई वारदातें सामने आ जुकी हैं। अधिकारियों का दावा है कि इससे वारदातों पर रोक लगेगी और यात्री सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे।
Publish Date: Tue, 08 Jul 2025 10:29:46 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jul 2025 10:30:02 AM (IST)
रेलवे की नई पहल, सुरक्षित होगी यात्रा (फाइल फोटो)HighLights
- कटनी से सतना के बीच नई पहल
- तुरंत पकड़े जाएंगे असामाजिक तत्व
- यात्रियों की सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर, Indian Railway News: कटनी-सतना रेलमार्ग (Katni Satna Rail Line) और उस पर दौड़ रही ट्रेनों पर अब तीसरी नजर रहेगी। इस रेलखंड पर ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। यात्रियों के सामान चोरी के मामले भी सामने आते रहे हैं।
इस पर अंकुश लगाने के लिए अब आधुनिक निगरानी तंत्र विकसित किया गया है। सतना से कटनी आउटर तक स्टैंड अलोन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।
![naidunia_image]()
लगातार वारदातों के कारण कटनी-सतना रेलखंड संवेदनशील
- निरंतर घटनाओं से जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला कटनी-सतना रेलखंड संवेदनशील बन गया है। इसे देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने रेलमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का निर्णय किया है।
- इससे ट्रैक के आसपास असामान्य गतिविधि एवं ट्रेन के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। पथराव और यात्रियों के सामान चोरी होने के मामलों में आरोपितों की पहचान में सहायता मिलेगी।
- प्रभावी कार्रवाई से रेलमार्ग और ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। नई व्यवस्था का विस्तार अन्य रेलखंडों पर भी होगा।
यहां भी क्लिक करें - यात्रियों को एक और सुविधा… रेल यात्रा के दौरान सीट पर ही एफआईआर लिखने आएंगे जीआरपी के जवान
24 घंटे करेंगे काम… जानिए स्टैंड अलोन सीसीटीवी कैमरों की खूबियां
रेलखंड में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। यह सीसीटीवी कैमरे चौबीस घंटे काम करेंगे। जीवंत दृश्य के साथ ही श्रव्य भी रिकार्ड करेंगे। इन सीसीटीवी कैमरों को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है। संबंधित क्षेत्र के रेल सुरक्षा बल पोस्ट तक भी इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग पहुंचेगी। पश्चिम मध्य रेल की इस पहल ने संवेदनशील खंड में निवारक निगरानी और खुफिया-आधारित पुलिसिंग को काफी मजबूत किया है।
![naidunia_image]()
दोनों स्टेशन के यार्ड भी नजर… बच नहीं पाएंगे अपराधी
रेलवे के सीसीटीवी कैमरों की नजर में दोनों स्टेशन के यार्ड भी रहेंगे। स्टेशन में जगह नहीं होने पर कई ट्रेनें यार्ड में रुकती हैं। ट्रेन में चोरी, छीनाझपटी जैसी वारदात कर कई आरोपित ट्रेन के यार्ड में रुकने एवं धीरे होने पर उतरकर भाग जाते हैं। कई मामलों में आरोपी की पहचान तक नहीं हो पाती है।
तीसरी नजर की सहायता से अब संदिग्धों की पहचान हो सकेगी। संदिग्ध गतिविधि के संदेह पर तुरंत कार्रवाई कर घटना को रोकना संभव होगा। नई डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था से यात्रा और सुरक्षित होगी।