Katni Crime: नारकोटिक्स ब्यूरो के हाथ लगी बड़ी सफलता, इंदौर की टीम ने दी दबिश, ट्रक से जब्त किया बड़ी मात्रा में गांजा
जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठरा के पास शुक्रवार की देर शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यों की टीम ने दबिश ...और पढ़ें
By Paras PandeyEdited By: Paras Pandey
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 09:50:03 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Feb 2024 10:21:09 PM (IST)
बड़वारा थाना में की जा रही कार्रवाई कटनी नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यीय टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें प्याज के साथ बोरियों में छत्तीसगढ़ से गांजा कटनी की तरफ आ रहा था। टीम ने ट्रक को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है और कार्रवाई की जा रही है। वाहन में कितना मादक पदार्थ था, इसकी नाप तोल टीम कर रही है।
![naidunia_image]()
जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठरा के पास शुक्रवार की देर शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यों की टीम ने दबिश देकर एक ट्रक को पकड़ा। जिसकी जांच की तो प्याज के साथ ट्रक में बोरियों में गांजा रखा हुआ था। गांजा छत्तीसगढ़ से कटनी की तरफ लाया जा रहा था।
ट्रक से कितनी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। अनुमान है कि ट्रक में 9 से 10 क्विंटल गांजा लदा हुआ था। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि नारकोटिक्स इंदौर की टीम कार्रवाई कर रही है।