नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा इंड्रस्ट्रियल एरिया में एक थर्माकोल फैक्ट्ररी में शनिवार की शाम को अचानक आग भड़क उठी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, वह भयावह हो गई और बगल से लगी एक ओर प्लास्टिक फैक्ट्ररी को अपनी चपेट में ले लिया।
इसके चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। आग के काबू में न आने पर कैमोर एसीसी, नगर परिषद सहित आर्डिनेंस की फायर ब्रिगेड गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया।
देर शाम तक सात गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं। माैके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार लमतरा इंड्रस्ट्रियल एरिया में संचालित कृष्णा थर्मो इंड्रस्ट्रीज में शनिवार की शाम को लोगों ने धुआं उठता देखा।
संचालक सहित फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते फैक्ट्ररी में लगी आग भयावह होने लगी। इस बीच कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा व नगर निगम का फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
फैक्ट्रियों में आग लगने की सूचना पर कलेक्टर ने अधिकारियों को नगर निगम के दमकल वाहनों के साथ ही नगर परिषदों से भी वाहन मंगाकर बचाव में लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद निगम की चार गाड़ियों के साथ ही नगर परिषद कैमाेर, विजयराघवगढ़ व एसीसी से गाड़ियां बुलाई गई। इसके अलावा आर्डिनेंस फैक्ट्ररी की फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। देर शाम तक सात दमकला वाहन आग बुझाने में लगे हुए थे, लेकिन आग काबू में नहीं आ पा रही थी। आग लगने से शहर के दूसरे हिस्सों तक आग की लपटें व धुआं दिखाई दे रहा था।