नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। छपरा में लूट से पहले भी कई लूट की वारदात हो चुकी हैं। इनमें से कई मामलों में पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। कई मामले में अभी भी आरोपियों अता पता नहीं है। हालांकि 18 जून को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चाकू की नोक पर कार सवारों को लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपी ने स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा में हुई लूट को करना कबूल किया है। इसके बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने आरोपी को खितौला से लाकर न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। अभी वारदात के तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ई इसे लेकर चोर से पूछताछ जारी है।
इसके साथ ही पुलिस ने लूट का सामान खरीदने वाले दो व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना के छपरा में सनसनीखेज लूट की वारदात हुई थी। जिसके थाना क्षेत्र की पुलिस समेत अन्य पुलिस कर्मियों को टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था।
स्लीमनाबाद क्षेत्र के छपरा की लूट के मामले को लेकर पुलिस की टीम लगातार आरेापियों की तलाश में जुटी रही। इस दौरान खितौला थाना की पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चोर रुआ पारधी (21 वर्ष) आया। पूछताछ में पता चला कि इसने छपरा में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था। स्लीमनाबाद पुलिस थाना ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड ली गई है।
एसपी ने बताया कि मामले में आरोपियों से लूट का समान खरीदने वाले दो व्यापारी संजय उर्फ संजू सोनी (38 वर्ष) और अंकित उर्फ अखिलेश सोनी (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा वारदात के तीन आरोपी राज पारधी, उजाला पारधी, टीच पारधी को पुलिस तलाश रही है।
आरोपियों से वारदात में लूटा गया समान पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें गला हुआ सोना 19.6 ग्राम, 1 सोने की चेन 19.2 ग्राम, 1 नग सोनी की अंगूठी 2.6 ग्राम, एक जोड़ी सोनी बाली 2 ग्राम, एक सोनी खुटिया 0.180 ग्राम, नकद 2 हजार रुपये शामिल है। आरोपियों से कुल 43.71 ग्राम सोनी तकरीबन 4 लाख 50 हजार रुपये का जब्त किया गया है।