नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी दो युवक जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। रक्षाबंधन से पहले बुधवार को दोनों दोपहिया से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे माधवनगर थाना क्षेत्र के पीरबाबा बायपास के पास पहुंचे, वहीं एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए। घटना के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया और हाइवे में जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उनको जिला अस्पताल भेजा और कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी शुभ पिता ब्रजेश मिश्रा, 24 साल और आदित्य पिता रामकिशोर चतुर्वेदी 24 साल, दोनों पिछले दो साल से जबलपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और साथ में रहते थे। रक्षाबंधन से पहले वे परिवार के साथ पर्व मनाने के लिए अपने घर उबरा आ रहे थे।
दोनों युवक एक्टिवा में सवार होकर जबलपुर से निकले थे और स्वजनों को शाम तक घर पहुंचने को कहा था। शाम चार बजे के लगभग दोनों युवक दोपहिया वाहन से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पीरबाबा बायपास पहुंचे, उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी और भाग निकला।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोपहिया में सवार दोनों ही युवकों के सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरे। हृदयाविदारक घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत होने की सूचना लोगों ने माधवनगर पुलिस को दी। इस बीच घटना के बाद एनएच पर एक ओर जाम लग गया।
माधवनगर पुलिस के साथ यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया। माधवनगर पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर उनके पास मिले मोबाइल आदि से उनकी पहचान उबरा निवासी के रूप में की और उनके स्वजनों को सूचना दी। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और ट्रक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, जेब से निकली सिर्फ रोटी और नमक