एटीएस ने खंडवा रेलवे स्टेशन से कुख्यात आतंकी शराफत को पकड़ा
मप्र पुलिस की एटीएस ने गुरुवार को खंडवा रेलवे स्टेशन से कुख्यात आतंकवादी शराफत उर्फ अमान को दबोचा। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 15 Jan 2016 11:48:51 AM (IST)Updated Date: Fri, 15 Jan 2016 11:54:22 AM (IST)
भोपाल/खंडवा(ब्यूरो)। मप्र पुलिस की एटीएस ने गुरुवार को खंडवा रेलवे स्टेशन से कुख्यात आतंकवादी शराफत उर्फ अमान को दबोचा। वह औरंगाबाद गोलीकांड का आरोपी है। कार्रवाई के बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस के सुपुर्द कर दिया गया। शराफत खंडवा स्टेशन से किसी ट्रेन में चढ़ने की फिराक में था, मप्र एटीएस को इसकी भनक थी, वहां जाल बिछाकर उसे दबोचा गया। उसका संबंध उज्जैन से भी बताया जाता है। औरंगाबाद गोलीकांड 2012 में हुआ था। एनआईए और महाराष्ट्र पुलिस उसे काफी समय से तलाश रहे थे।