
खंडवा। पुलिस अधीक्षक महेंद्रसिंह सिकरवार ने शनिवार को हरीगंज स्थित सराफा दुकान में चोरी करने वाले बुर्काधारी महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। रानी उर्फ नजमा पति नावेद आलम (33) निवासी गवलीवाड़ा मालेगांव और साजिदा उर्फ अन्नो पति बसीर अंसारी (30) निवासी कमालपुरा मालेगांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 11 तोला सोना बरामद किया गया है। साजिदा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। साजिदा को जेल भेज दिया गया है। तीसरी आरोपी साइदा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है।
श्री सिकरवार ने बताया कि गत 3 अगस्त को बुर्काधारी तीन महिलाओं ने बृजगोपाल शर्मा की हरीगंज स्थित श्रेया ज्वेलर्स में चोरी की थी। जांच के दौरान एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला का चेहरा दिखाई दिया था।
कैमरे में दिखाई देने वाली महिला ने जो गहने पहने थे उसके आधार पर उनकी तलाश की गई। जांच में पता चला कि इस तरह के गहने मालेगांव की महिलाएं अधिकतर पहनती हैं। इसी आधार पर मालेगांव जाकर जब छानबीन की गई तो महिलाओं का सुराग मिल पाया। आरोपी रानी और साजिदा काफी मशक्कत के बाद पकड़ में आई है। एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि साइदा का सुराग महाराष्ट्र में मिला है।
महाराष्ट्र से संचालित होता है गिरोह
बुर्काधारी महिलाओं का गिरोह महाराष्ट्र से संचालित होता है। मालेगांव में इस तरह बुर्काधारी महिलाओं के और भी गिरोह हैं। महिलाओं के इस गिरोह ने मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान व कुछ अन्य राज्यों में भी गहनों की चोरी की। बुर्का पहनकर महिलाएं सराफा दुकान में घुसकर मौका देखते ही गहनों पर हाथ साफ कर देती। वारदात को अंजाम देने से पहले महिलाएं उस क्षेत्र की रेकी भी करती थी।
श्रेया ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाने के करीब चार दिन तक महिलाओं ने दुकान की रेकी की थी। होटल, धर्मशाला, लॉज व बस्तियों में किराए का मकान लेकर महिलाएं रहती थी। धुलिया, बुलढाणा, नासिक, अमरावती, चिखली में भी महिलाओं ने चोरी की थी। वहां की पुलिस को भी इनकी तलाश है।
10 हजार रुपए का इनाम
बुर्काधारी महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश करने में मोघट टीआई अनिल शर्मा, एसआई रामसिंह पटेल, अर्चनासिंह चौहान, भुवान वास्कले, एएसआई राजू पाटिल, आरक्षक सुनील सेंगर, रफीक खान, महिला आरक्षक कला गाडरिया, दुर्गा आरसे की भूमिका अहम रही। पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने इस सफलता के लिए टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।
दुकान में लगाएं सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने शहर के व्यवसायियों से अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलता तो इनकी तलाश कर पाना मुश्किल था। फुटेज के आधार पर ही पुलिस इन तक पहुंच पाई है। सराफा व्यवसायियों से उन्होंने अपील की है कि रात के समय दुकान के बाहर का लाइट चालू रखे जिससे कि कैमरे में आसानी से किसी तरह की घटना कैद हो सके।