छनेरा रेलवे स्टेशन के साथ
जुड़ेगा हरसूद का नाम
nhmq=>lRo=wrlgt àgqs ôfqU˜ rNGt bkºte rJsg Ntn ytih hu˜ bntŒckfU Ctuvt˜ lu Aluht hu˜Ju ôxuNl fUt mkgw¢; Áv mu =tiht rfUgt> Rm =tihtl gtrºtgtuk fUe mwr ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 14 Sep 2018 04:00:26 AM (IST)Updated Date: Fri, 14 Sep 2018 04:00:26 AM (IST)

हरसूद।नईदुनिया न्यूज
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और रेल महाप्रबंधक भोपाल ने छनेरा रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से दौरा किया। इस दौरान यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज, स्टेशन के नाम में संसोधन तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर करीब 50 मिनट चर्चा हुई। मंत्री शाह ने जनभावनाओं के अनुरूप छनेरा रेलवे स्टेशन के साथ हरसूद भी जोड़ने का प्रस्ताव डीआरएम को सौंपा।
गुरुवार दोपहर 1.30 बजे सड़क मार्ग से मंत्री शाह और डीआरएम चौधरी छनेरा पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन के विस्तार और लंबित योजनाओं पर चर्चा की गई। प्लेटफॉर्म पर शेड का विस्तार, राजमार्ग से जुड़े गांवों के यात्रियों को स्टेशन से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड, शुलभ शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, शेड का विस्तार, कामायानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज, आचल कक्ष तथा ओवर ब्रिज पर रैम्प आदि सुविधाएं बढाने पर सहमति हुई। स्कूल शिक्षा मंत्री शाह ने डीआरएम शौभन चौधरी से छनेरा स्टेशन के नाम के साथ हरसूद जोड़ने का प्रस्ताव रखा। 14 साल बाद हुए इस प्रस्ताव का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। जल्द ही मंत्री शाह द्वारा प्रदेश शासन की ओर से एक प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भिजवाया जाएगा। नागरिकों ने इस पहल को सुखद बताते हुए मंत्री शाह ने डीआरएम का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामनिवास पटेल, कमल खंडेलवाल, संतोष सोनी, मकसूद पटेल, विजय मंत्री, अभिषेक पगारे व बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामनिवास पटेल ने छनेरा से मंजाधड़ मार्ग पर अंडर ब्रिज में जलभराव की स्थित से डीआरएम को अवगत कराया।
प्रस्ताव मिलते ही जुड़ेगा नाम
छनेरा स्टेशन के नाम में हरसूद का नाम जोड़ने की प्रक्रिया राज्य सरकार से रेल मंत्रालय को प्रस्ताव मिलते ही शुरू हो जाएगी। मंत्री शाह द्वारा स्टेशन की सुविधाओं के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। इसे विभागीय प्रक्रिया के अनुसार जल्द पूरा किया जाएगा। - शोभन चौधरी, डीआरएम भोपाल
स्टेशन का होगा विस्तार
जनभावनाओं के दृष्टिगत छनेरा स्टेशन के साथ हरसूद का नाम जोड़ने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। - विजय शाह, शिक्षा मंत्री