
खंडवा। नईदुनिया प्रतिनिधि
समाजसेवी संस्था जनमंच के सदस्यों ने कें द्रीय रेल मंत्री को मेल कर रेल संपर्क कॉरिडोर से खंडवा जंक्शन को जोड़ने सहित अन्य मांगें रखी हैं। जनमंच खंडवा के चंद्रकु मार सांड, अनुराग बंसल और कमल नागपाल ने शुक्रवार दोपहर इस संदर्भ में विभिन्न मांग रखते हुए मेल और ट्वीट कि ए।
उल्लेखनीय है कि कें द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश भर के 11एचयूएन (हाई यूटीलाइज्ड नेटवर्क) रेलमार्गों को रेल संपर्क कॉरिडोर बनाने के तहत उनका दोहरीकरण करने हेतु रेलवे बोर्ड के मार्फत सभी जोनों से जानकारी बुलवाई थी। इसमें खंडवा से होकर अजमेर डिंडीगुल अरवली दक्षिण संपर्क रेल कॉरिडोर नाम से भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, नीमच-रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला नांदेड़-सिकंदराबाद-दौंड-धर्मावराम होकर 2803 कि मी का रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत पूरे रेल मार्ग का दोहरीकरण और विद्युतीकरण कि या जाएगा। जनमंच ने इसे अतिशीघ्र मंजूरी देने की मांग की।
इसके अलावा हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो निजामाबाद-नांदेड -अकोला- मलकापुर- खंडवा- इटारसी- भोपाल-उज्जैन- रतलाम- चित्तौड़गढ़-अजमेर होकर जाती है, इसे दैनिक कि ए जाने, 1 जनवरी 2017 से अकोला-खंडवा- सनावद मीटरगेज सेक्शन आमान परिवर्तन हेतु बंद कि या गया था, तब से खंडवा और आसपास के क्षेत्र का अकोला, वाशिम, हिंगोली,पुर्णा, नांदेड से दैनिक संपर्क टूट गया है।
ऐसे में अकोला- अकोट- खंडवा सेक्शन का ब्रॉडगेज मे आमान परिवर्तन होने तक नांदेड-खंडवा के बीच पुर्णा- अकोला- मलकापुर- बुरहानपुर होकर हर रोज नई इंटरसिटी विशेष ट्रेन चलाए जाने जैसी भी मांग रखी गई है। जनमंच खंडवा के चंद्रकु मार सांड, अनुराग बंसल, कमल नागपाल ने कहा कि इस विषय में शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
पचास छात्रों को कंबल वितरित कि ए
खंडवा। वैश्य महासम्मेलन की खंडवा महिला इकाई ने शुक्रवार को पटाजन में वनवासी छात्रावास में करीब 50 छात्रों को कंबल वितरीत कि ए है। महिला ईकाई की अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को कपड़ों का वितरण भी कि या गया है। इसके साथ ही गणेश गौशाला में गाय को चारा खिलाया गया। इस कार्यक्रम में सचिव मनीषा नागौरी, कोषाध्यक्ष आरती जैन, संभाग अध्यक्ष निशा अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष निशा गुप्ता, सचिव सीमा गुप्ता, उपाध्यक्ष शेफाली नागौरी, सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका जैन, कार्यकारिणी सदस्य साधना नागौरी और अलका बाहेती मौजूद रही।