हरसूद (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना काल में ड्यूटी की वजह से रेलवे कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं।
महामारी में कई कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है। रेलवे कर्मचारियों को भी राज्य सरकार की तरह विशेष बीमा योजना का लाभ दिया जाए। यह मांग दक्षिण-मध्य रेलवे मजदूर यूनियन संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने वरिष्ठ
रेलवे मंडल कार्मिक अधिकारियों से पत्र के माध्यम से की है। उन्होंने बताया कि महामारी के संक्रमण काल में रेलवे कर्मचारी दिन-रात सेवा लगे हैं। उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए रेलवे को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। महामारी की वजह से जान गंवाने वाले कर्मचारियों को विशेष बीमा योजना का लाभ दिया जाए।
रेत खनन रोकने के लिए जेसीबी से कराए गड्ढे
नेपानगर। तहसील कार्यालय के समीप ग्राम बीड़ स्थित पांधार नदी से काफी दिनों से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। इसकी षिकायत एसडीएम दीपकसिंह चैहान को मिलने पर एसडीएम ने आरआई फिरोज खान और टीम को मौके पर भेजकर जेसीबी से गढ्डे कराकर रास्ता बंद कराया। गौरतलब है कि सीतानहानी, पांधार नदी से काफी समय से अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
संक्रमण मुक्त होने के बाद एक सप्ताह रहें क्वारंटाइन
खंडवा। घंटाघर स्थित बर्तन बाजार निवासी 32 वर्षीय सुमित गंगराडे कोरोना संक्रमित होने के कारण एक सप्ताह जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती रहे।
उन्होंने बताया कि जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षणों के बाद जब सांस लेने में समस्या आने लगी तो जिला अस्पताल में डाक्टर्स को दिखाया। डाक्टर्स ने कोविड वार्ड में भर्ती कर आक्सीजन सहित जंरूरी उपचार दिया। कोविड केयर सेंटर में भर्ती रहने के दौरान प्रतिदिन सुबह शाम दोनों समय खाना, सुबह चाय व नाश्ता मिला। डाक्टर्स व सिस्टर्स का व्यवहार बहुत अच्छा था। समय पर डॉक्टर्स चेकअप करते थे और समय पर मुझे सभी दवाइयां मिली। जिससे अब मैं स्वस्थ होकर घर आ गया हूं। घर पर ही क्वारंटाइन होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। संक्रमण मुक्त होने के बाद सभी को कम से कम एक सप्ताह घर पर क्वारंटाइन रहना चाहिए।