खंडवा। भुसावल से लेकर बुरहानपुर, खंडवा, हरसूद, हरदा, इटारसी के बीच प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अप डाउन करते हैं। मार्च 2020 से पैसेंजर व अन्य कम दूरी की ट्रेनों को कोरोना महामारी के कारण बंद किया हुआ है। इन ट्रेनों को पुनः शुरु करने की मांग जनमंच, चेंबर आफ कामर्स व रेल समिति के सदस्य ने महा प्रबंधक और डीआरएम भुसावल से की है।
गुरुवार को खंडवा रेलवे स्टेशन मास्टर जीएल मीणा को ज्ञापन सौंपा। जेडआरसूसीसी सदस्य मनोज सोनी ने बताया खंडवा से व्यापारी, किसान, विद्यार्थी, ग्रामीण, व्यापारी पैसेंजर ट्रेनों से आवाजाही करते रहे हैं। अब देशभर में लोकल ट्रेन भी शुरू कर दी हैं। इस लिए नागपुर-भुसावल, भुसावल-इटारसी, सनावद-खंडवा ट्रेनों को अतिशीद्य्र शुरू किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौपते समय चेंबर आफ कामर्स अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सुनील बंसल, गोवेर्धन गोलानी, जनमंच के चंद्र कुमार सांड , अनुराग बंसल, कमल नागपाल, सुनील जैन, एनके दवे, गणेश कानडे, देवेंद्र जैन, प्रकाश चंचलानी आदि सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा सरकार ने नागरिकों और किसानों का दिल जीता
किल्लौद (नईदुनिया न्यूज)। वन मंत्री और मांधाता विधानसभा चुनाव प्रभारी विजय शाह ने बुधवार को किल्लौद में प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, मांधाता विधायक नारायण पटेल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश का किसान भाजपा से खुश है। मुख्यमंत्री और हमारी सरकार ने किसानों और प्रदेषवासियों का दिल जीता है। अब हम यह खंडवा लोकसभा का उपचुनाव भी जीतेंगे। इसके लिए हर कार्यकर्ता को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। क्षेत्र का हर बूथ मजबूत करना होगा, इससे कांग्रेस को हम एक बार फिर क्षेत्र से बाहर कर देंगे। प्रदेष महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारे लिए ध्येय है। भारतीय जनता पार्टी का परचम फहराए। बूथों को मजबूत करना होगा। बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी।
बैठक को जपं अध्यक्ष पंकजसिंह पटेल ने भी संबोधित किया। ग्राम गंभीर में मंत्री शाह और विधाय पटेल का तुलादान किया गया। कार्यक्रम में महामंत्री सूरजसिंह पाल, धर्मेंद्र भंडारी, प्रीतम डूडवा हरसूद मंडल अध्यक्ष, संतोष सोनी, संतोष सिटोके, कमल खंडेलवाल, किल्लौद मंडल अध्यक्ष चंदू पंवार, संतोष मीणा, भागवतसिंह पंवार, नानूराम मांडले, गजानंद राठौर, गौतम मीणा, उत्तम पटेल, गुलाबचंद सोनी, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।