Khandwa News नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। लगातार नर्मदा जल की पाइप लाइन फूटने से शहर में गहराए जलसंकट के मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में प्रदर्शन किया। यहां जल वितरण करने वाली विश्वा कंपनी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर टीआई दिलीप देवड़ा को ज्ञापन सौंपने के बाद नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर कोतवाली परिसर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए।
दीपक मुल्लू राठौर ने कहा कि जब तक नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार करने वाली विश्वा कंपनी पर प्रकरण दर्ज नहीं होगा मैं टावर से नीचे नहीं उतरुंगा। उन्हें मनाने के लिए यहां कांग्रेस नेता पहुंचे। शहर अध्यक्ष डॉ. मुनीश मिश्रा और ग्रामीण अध्यक्ष अजय ओझा व महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी सहित अन्य कांग्रेसियों ने मान-मनौव्वल करते हुए मुल्लू राठौर को टावर से नीचे उतारा।
कांग्रेस द्वारा कोतवाली टीआई को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनता को नर्मदा नदी का जल वितरित करने के लिए विश्वा कंपनी द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के संदर्भ में गंभीर भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई है। इस पाइपलाइन के निर्माण में बड़ी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप पाइपलाइन अब किसी काम की नहीं है और खंडवा की जनता को साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले में विश्वा कंपनी की न केवल तकनीकी व प्रशासनिक अक्षमताओं को उजागर किया जाना चाहिए। बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए।विश्वा कंपनी के विरुद्ध अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही सीबीआई की जांच कर कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।